ETV Bharat / city

आजादी के अमृत महोत्सव: आईटीबीपी की साइकिल रैली, 10 दिनों में तय करेगी 384 किलोमीटर की दूरी

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 2:09 PM IST

आईटीबीपी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर साइकिल रैली का आयोजन किया है. इन रैलियों के माध्यम से जन जागरूकता का आन्दोलन चलाया जा रहा है

ITBP's cycle rally on the elixir of independence
आजादी के अमृत महोत्सव पर आईटीबीपी की साइकिल रैली

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार यानी आज आईटीबीपी की साइकिल रैली का आयोजन हुआ. इस रैली की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के बबेली, कुल्लू से हुई. शिमला के डीआईजी प्रेम सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. बता दें कि यह रैली आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई शहरों को कवर करेगी.

गौरतलब है कि यह रैली 19 सितंबर 2021 को पंजाब के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग तक 10 दिनों में 384 किलोमीटर की दूरी पूरी करेगी. आईटीबीपी और अन्य सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में 100 से ज्यादा साइकिल रैलियों का आयोजन कर रहे हैं.

आजादी के अमृत महोत्सव पर आईटीबीपी की साइकिल रैली

बता दें कि इन रैलियों के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों और प्रमुख स्थानों को कवर करते हुए जन जागरूकता का आन्दोलन चलाया जा रहा है. इन रैलियों का समापन 2 अक्टूबर, 2021 को राजघाट नई दिल्ली में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.