ETV Bharat / city

डेंगू की रोकथाम के लिए छिड़काव की दवा नहीं खरीदने के आरोपों को एमसीडी ने बताया झूठा

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:47 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) (एमसीडी) पर आरोप लगाया है कि डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने छिड़काव की दवा ही नहीं खरीदी है. एमसीडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों का खंडन करते हुए उसे झूठा बताया है और कहा है कि छिड़काव की दवा का पर्याप्त भंडार है. इससे पहले आप एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर जारी बयान में एमसीडी पर डेंगू की रोकथाम के लिए छिड़काव की दवा नहीं खरीदने का आरोप लगाया है.

डेंगू की रोकथाम के लिए छिड़काव की दवा नहीं खरीदने के आप के आरोपो को एमसीडी ने बताया झूठा
डेंगू की रोकथाम के लिए छिड़काव की दवा नहीं खरीदने के आप के आरोपो को एमसीडी ने बताया झूठा

पूर्वी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम ने डेंगू की रोकथाम के लिए छिड़काव की दवा नहीं खरीदने के आम आदमी पार्टी के आरोपों का खंडन करते हुए उसे झूठा बताया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के एमसीडी प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता विधायक दुर्गेश पाठक (MLA Durgesh Pathak) ने मंगलवार को दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर एक बयान जारी किया था. दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर डेंगू की रोकथाम के लिए छिड़काव की दवा नहीं खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डेंगू के इतने मामले आ रहे हैं लेकिन भाजपा शासित एमसीडी ने इस साल डेंगू की दवा ही नहीं खरीदी है.

ये भी पढ़ें :- बीजेपी एमसीडी में निकम्मेपन और भ्रष्टाचार के कारण फेल, जनता बीजेपी से चाहती है आजादी : सौरभ भारद्वाज

जारी है लार्वारोधी कीटनाशक का छिड़काव : दिल्ली नगर निगम दिल्ली ने डेंगू की स्थिति के परिप्रेक्ष्य में निगम पर लगे सभी झूठे आरोपों का खण्डन किया है. एमसीडी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि निगम के पास कीटनाशक एवं दवाओं का प्रचुर मात्रा में भंडार है और मच्छरों के प्रजनन को रोकने की दिशा में निगम कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जिसका लार्वा ड्रमों, कूलरों, टीन, टायर, कबाड़, गमलों, मनी प्लांट, पानी की टंकियों, निर्माण स्थलों, पार्कों, नर्सरियों में पैदा होता है. वर्तमान समय में हो रही लगातार वर्षा, अधिक उमस एवं तापमान मच्छरों के प्रजनन के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. विपरीत परिस्थितियों के बाद भी निगम मच्छरों के नियंत्रण के विभिन्न उपाय जैसे जन जागरूकता, मच्छर रोधी प्रयास, कानूनी कार्रवाई एवं दिल्ली की विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है. दिल्ली नगर निगम का जनस्वास्थ्य विभाग घर- घर जाकर मच्छरों के प्रजनन की जांच, आरडब्ल्यूए सभा, स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण एवं जन संचार के विभिन्न माध्यमों के के माध्यम से नागरिकों को जागरूक कर रहा है. विभाग नालियों एवं जलाशयों में लार्वारोधी कीटनाशक का छिड़काव कर रहा है और फॉगिंग भी कर रहा है.

निगम के पास पर्याप्त मात्रा में है कीटनाशक : निगम के पास मच्छर रोधी गतिविधियों का संचालन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवा, मशीनों एवं जन जागरूकता सामग्री का भंडार है. निगम के जनस्वास्थ्य विभाग के पास 11035 किलोग्राम डिफ्लूबेंजुरोन, 81046 किलोग्राम टेम्फोस ग्रानुएल्स, 200 लीटर टेम्फोस ईसी, 3780 लीटर एमएओ,3891 लीटर साइफनोथरीन, 250 किलोग्राम मैलाथिओन, 980 हाथ से संचालित होने वाली फॉगिंग मशीनें,18 वाहन आधारित फॉगिंग मशीनें,12 पावर स्प्रे टैंकर,162 पावर स्प्रेयर, 2580 नैपसैक पंप एवं 760 गणेश पंप हैं.

ये भी पढ़ें :- पौने 2 करोड़ हाउस विजिट, 82 हज़ार चालान, फिर भी दिल्ली में डेंगू 100 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.