ETV Bharat / city

'हर घर तिरंगा' अभियान में एमसीडी के स्कूल लेंगे हिस्सा, बच्चों में भरी जाएगी राष्ट्रभक्ति की भावना

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 4:43 PM IST

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में एमसीडी के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उनके अंदर देश-भक्ति की भावना पैदा की जाएगी.

delhi update news
दिल्ली एमसीडी की ताजा खबर

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली में एकीकृत हो चुकी एमसीडी ने भी इस अभियान को आगे बढ़ाने के मद्देनजर फैसला लिया है. दिल्ली में एमसीडी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के अपने सभी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में देश भक्ति की भावना को भरने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 22 जुलाई से शुरू कर दिया है.

एमसीडी के स्कूलों में तिरंगे की थीम पर फूड आइटम्स जैसे सैंडविच,सलाद,बर्फी, इत्यादि बनाने के साथ, देश भक्ति गीत, पोस्टर बनाना, पतंग बनाना, वृक्षारोपण, आजादी के नायकों के चित्र पुस्तिका में चिपकाना, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता और तिरंगा झंडा बनाने के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. एमसीडी अपने सभी 1530 विद्यालयों में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन करेंगी.

ये भी पढ़ें : हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर श्रम विभाग सक्रिय

एमसीडी के स्कूलों में अध्यापक और बच्चे अपने हाथों से तिरंगे का छोटा प्रारूप बनाएंगे (लेपल पिन) जिसे सभी छात्र, अध्यापक और अभिभावक अपने कपड़ों पर लगाएंगे. 15 अगस्त के दिन विद्यालयों में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सभी मुख्यालय और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 अगस्त को ध्वजारोहण के समय वह किसी न किसी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. सभी निगम विद्यालय 13 अगस्त, द्वितीय शनिवार के दिन भी खुले रहेंगे. उस दिन विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस से संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. एमसीडी की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला बनाकर प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चो के मन में देशभक्ति की भावना भरना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.