ETV Bharat / city

DU एडमिशन: दिल्ली और सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के आए सबसे अधिक आवेदन

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:41 AM IST

maximum number of students from Delhi and CBSE board  applied for DU admission
DU एडमिशन: दिल्ली के छात्रों और सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के आए सबसे अधिक आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र हर वर्ष एडमिशन लेते हैं जो कि साफ तौर से डीयू में चल रहे एडमिशन प्रक्रिया में देखने को मिल रहा है. अब तक सबसे अधिक दिल्ली के रहने वाले 1,25,718 छात्रों ने आवेदन किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले की तारीख दूसरी बार बढ़ा दी है जिसके तहत छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक डीयू में दिल्ली से स्नातक पाठ्यक्रम में इस वर्ष दाखिले के लिए 1,25,718 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा कराया है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों की संख्या 2,41,887 है.

आए सबसे अधिक आवेदन
डीयू में दिल्ली से अधिक छात्रों ने किया आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र हर वर्ष एडमिशन लेते हैं जो कि साफ तौर से डीयू में चल रहे एडमिशन प्रक्रिया में देखने को मिल रहा है. अब तक सबसे अधिक दिल्ली के रहने वाले 1,25,718 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश से 54,752 छात्रों ने आवेदन किए हैं. तीसरे स्थान पर हरियाणा के 39,575 छात्रों ने आवेदन किए हैं. वहीं बिहार से 16,676, राजस्थान से 10,848, उत्तराखंड से 5,860, मध्य प्रदेश से 5,372, झारखंड से 4,538, पश्चिम बंगाल से 3,647 और केरला से 3,576 छात्रों ने आवेदन किया हैं. बता दें कि यह संख्या उन छात्रों कि है जिन्होंने आवेदन के साथ अपना पंजीकरण शुल्क भी जमा करा दिया है.



सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के सबसे अधिक आवेदन

वहीं अगर अलग-अलग बोर्ड की बात करें तो सबसे अधिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 2,41,887 छात्रों ने आवेदन किए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से 9,717 छात्र हैं. वहीं तीसरे स्थान पर यूपी बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन से 7,077 छात्र, बोर्ड ऑफ एजुकेशन हरियाणा से 7,046 छात्र, बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड से 5,080, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान से 3,507, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 3,020, केरला बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन से 2,234, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश से 1,489 और तेलंगाना स्टेट बोर्ड आफ इंटरमीडिएट एजुकेशन से 1,272 छात्रों ने आवेदन किया है.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने की 31 जुलाई आखिरी तारीख है. वहीं अभी आवेदन संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.