ETV Bharat / city

आरबीटीबी अस्पताल की इमारत का मामला गरमाया, आप नेता विकास गोयल ने दर्ज कराई FIR

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:08 PM IST

नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप नेता विकास गोयल ने आम आदमी पार्टी की विधायिका आतिशी के साथ निगम के अंतर्गत आने वाले राजन बाबू अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल की इमारत की हालत काफी ज्यादा जर्जर है. निगम के अस्पताल की इमारतों को जर्जर घोषित किए जाने के बावजूद मरीजों को अंदर रखा जा रहा है. जो एक बहुत बड़ी लापरवाही है.

नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष
नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंदर नगर निगम के अगले साल होने वाले प्रमुख चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप नेता विकास गोयल ने आम आदमी पार्टी की विधायिका आतिशी के साथ निगम के अंतर्गत आने वाले राजन बाबू अस्पताल का दौरा किया. जहां उन्होंने देखा कि अस्पताल की इमारत की हालत काफी ज्यादा जर्जर है. निगम के अस्पताल की इमारतों को जर्जर घोषित किए जाने के बावजूद मरीजों को अंदर रखा जा रहा है. जो एक बहुत बड़ी लापरवाही है.

इस पूरे मामले को लेकर न सिर्फ नेता विपक्ष विकास गोयल ने भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बल्कि पूरे मामले के संबंध में मुखर्जी नगर थाने में विकास गोयल ने कथित तौर पर अब एफ.आई.आर भी दर्ज करवाने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ आईपीसी धारा के तहत कार्रवाई करने की मांग करते हुए शिकायत की है. नॉर्थ एमसीडी में आप नेता विकास गोयल ने बातचीत में कहा कि जर्जर हालत के बावजूद राजन बाबू टीबी अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने नॉर्थ एमसीडी के भाजपा नेताओं के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

अस्पताल की इमारत की हालत काफी ज्यादा जर्जर है

इमारत को खतरनाक घोषित किए जाने के बावजूद इलाज जारी रखना न केवल निगम नियमों की धज्जियां उड़ाना है बल्कि मरीजों और कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ करना भी है. इमारत की स्थिति देखकर लगता है कि किसी भी समय यह गिर सकती है.यदि कोई हादसा घटित होता है तो इसमें काफी बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान होगा. जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा जिम्मेदार होगी.

यह भी पढे़ं: आदेश गुप्ता का दिल्ली सरकार पर निशाना, दिल्ली में जिम व्यापार को मिले राहत


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने दिन में ‘आप’ विधायक आतिशी के साथ मिलकर राजन बाबू अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां अस्पताल परिसर की जर्जर हालत के बावजूद वहां मरीजों का इलाज चल रहा था. इस बारे में खुद नगम ने जगह-जगह सूचना बोर्ड भी लगाए हुए हैं. जिसमें इमारत को स्पष्ट तौर पर खतरनाक घोषित किया हुआ है. इमारत को खतरनाक घोषित करने के बावजूद मरीजों की जान को खतरे में डाला जा रहा है.

यह अस्पताल नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत ही आता है. निगम अस्पताल की इमारत को खतरनाक घोषित किए जाने के बावजूद निगम ने नियमों की अनदेखी लगातार होने के बाद नेता विपक्ष ने आज इस पूरे मामले के संबंध में मुखर्जी नगर थाने में एफआईआर लिखवाई गई है. जिसमें स्पष्ट रूप से यह अनुरोध किया गया है कि आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.जबकि जर्जर और खतरनाक भवन को तुरंत खाली करवाकर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेजे जाने का आग्रह किया गया. नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे विकास गोयल ने भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर से भी आग्रह किया है कि शुक्रवार सुबह 11:00 बजे मेल राजन बाबू टीबी अस्पताल पहुंचकर खुद नेता विपक्ष के साथ अस्पताल का निरीक्षण करें और स्वयं तय करें कि अस्पताल जर्जर है या नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.