ETV Bharat / city

दिल्ली में ATM कार्ड क्लोन करनेवाले गैंग का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 2:42 PM IST

दिल्ली की नॉर्थ रेंज की क्राइम ब्रांच की टीम ने एटीएम पहुंचे बुजुर्ग और अनपढ़ लोगों के कार्ड का क्लोन तैयार कर उससे पैसे निकासी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. इसके दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली में ATM कार्ड क्लोन करनेवाले गैंग का मास्टरमाइंड पकड़ा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली की नॉर्थ रेंज की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे हाईटेक गैंग का खुलासा किया है जो कैश निकालने एटीएम पहुंचे बुजुर्ग-अनपढ़ लोगों को अपना शिकार बनाते थे और उनके कार्ड को बदल या क्लोन कर उनके पैसों को उड़ा देते थे. इस मामले में किंगपिन को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पहचान कुलदीप के तौर पर हुई है जो हरियाणा के हिसार का रहनेवाला है. इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.


डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, जनकपुरी थाने में दी गई शिकायत में एक बुजुर्ग ने बताया कि वह इस गिरोह का शिकार उस वक्त बन गए, जब वो एटीएम पर नकद की निकासी के लिए पहुंचे थे. जहां पहुंच कर गिरोह के सदस्यों ने उनका ध्यान भटका कर उनका कार्ड बदल/क्लोन कर लिया और फिर उनके एकाउन्ट से दो लाख 53 हजार रुपये निकाल लिए. बाद में इस मामले को क्राइम ब्रांच पुलिस को जांच में लगाया गया.

क्राइम ब्रांच की पुलिस जांच में जुट कर इस गिरोह के बारे में पता लगाने में लग गयी. पुलिस टीम इन मामलों से जुड़े सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर इसमें शामिल आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसमें पुलिस को पता चला कि वे गिरोह अनपढ़ और बुजुर्ग लोगों को अपना शिकार बनाते थे. ये गिरोह उन एटीएम पर फोकस करता था, जहां गार्ड नहीं होते थे. शिकार की तलाश पूरी होने पर ये एक के बाद एक एटीएम में उसे घेर लेते थे और फिर उसे उलझा कर उसका कार्ड बदल या फिर कार्ड क्लोनिंग मशीन पर स्वाईप कर क्लोन कर लेते थे. इसके बाद कैश निकासी कर आपस मे बांट लेते थे.

इससे पहले, इस मामले में एसीपी नरेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर दीपक पांडेय के नेतृत्व में एसआई सतेंदर, हेड कॉन्स्टेबल अशोक और प्रदीप की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर सूत्रों को सक्रिय किया, जिनसे मिली जानकारियों को विकसित कर हरियाणा के हिसार और सुल्तानपुरी में ट्रैप लगा कर आरोपी धरमवीर उर्फ धापी और सुनील को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः Indira Gandhi International Airport से 27 लाख का अमेरिकी डॉलर और यूरो बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


आरोपियों ने बताया कि कुलदीप इस गिरोह का मास्टरमाइंड और मुखिया है, जिस पर पुलिस ने उसके घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारियां की, लेकिन उस तक पहुंच नहीं पाई. इस दौरान दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी ऐसे अपराधियों के रिकॉर्ड की जांच की गई. आखिरकार इंटर ओपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJC) से पुलिस को कुलदीप के बारे इनपुट प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें पता चला कि आरोपी कुलदीप हिमाचल प्रदेश के सदर कुल्लू और बलह थाने में दर्ज ऐसे ही मामलों में हिमाचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.