ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: कोरोना से बचाने के लिए 'यमराज' खुद आए सड़कों पर

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:33 PM IST

मनोज पोरवाल ने अपने वायरल वीडियो में यमराज का रूप धारण कर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया है, जिसका लोगों पर काफी असर हुआ.

Manoj Porwal
यमराज

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए यमराज खुद सड़कों पर उतर आए हैं, जो बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को लॉकडाउन के समय में घरों में ही रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

मनोज पोरवाल ने लोगों को किया जागरूक



दमदार डायलॉग से प्रभावित हुए काफी लोग

यह यमराज कोई और नहीं बल्कि तिलक नगर थाना इलाके के चौखंडी निवासी मनोज पोरवाल हैं. जिन्होंने कुछ दिन पहले अपने वायरल वीडियो में यमराज का रूप धारण कर लोगों को जागरूक किया था. उनके दमदार डायलॉग सुनकर काफी लोग जागरूक हुए, जिसके बाद वह अब खुद नुक्क्ड़ नाटक कर लोगो में जागरूकता फैला रहे हैं.


नुक्क्ड़ नाटक कर लोगों को कर रहे जागरूक

वैसे तो वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस अपने लेवल पर अलग-अलग इलाकों में घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है. परंतु अब लोग भी कोरोना के प्रति जागरूक हो रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उसी का उदाहरण है मनोज पोरवाल, जिन्होंने पहले अपनी वीडियो और फिर नुक्क्ड़ नाटक के जरिए समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.