ETV Bharat / city

अगले महीने खुल जाएगा बीजे मार्ग-इनर रोड अंडरपास: मनीष सिसोदिया

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:26 PM IST

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने बेनिटो जुआरेज मार्ग (बीजे मार्ग) पर अंडरपास के निर्माण कार्य के साथ सेंट्रल व नई दिल्ली के सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्हाेंने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को सुरक्षित, सुगम व बेहतर सड़कें देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा फोकस दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने, उन्हें बेहतर बनाने और लोगों को सड़कों के इस्तेमाल का बेहतर अनुभव देना है.

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने बेनिटो जुआरेज मार्ग (बीजे मार्ग) पर अंडरपास के निर्माण कार्य के साथ सेंट्रल व नई दिल्ली के सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री ने 23.96 करोड़ रुपए लागत के परियोजनाओं को मंजूरी दी. वहीं बेनिटो जुआरेज मार्ग पर बन रहे अंडरपास के साथ बन रहे फुटओवर ब्रिज व स्काईवॉक पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के 2.54 करोड़ रुपये के परियोजना की भी मंजूरी दी है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को सुरक्षित, सुगम व बेहतर सड़कें देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा फोकस दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने, उन्हें बेहतर बनाने और लोगों को सड़कों के इस्तेमाल का बेहतर अनुभव देना है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस परियोजना को समय के साथ पूरा किया जाए ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न आए और उन्हें ट्रैफिक से निजात मिले सके.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली सहित ओडिशा और विदर्भ में अगले 5 दिनों तक लू चलने की संभावना, उत्तर भारत में भी बढ़ी गर्मी

बता दें कि बी.जे. मार्ग और इनर रोड के जंक्शन पर बनने वाले अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसे अगले महीने से आम लोगों के लिए खोला जाएगा. साथ ही इस अंडरपास के साथ बन रहे फुटओवर ब्रिज व स्काईवॉक पर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते उपमुख्यमंत्री ने यहां लिफ़्ट और एस्कलेटर के निर्माण के लिए 2.54 करोड़ रुपए के परियोजना को भी मंजूरी दी है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली : 24 घंटे में कोरोना के 1,367 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 4,832

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने सेंट्रल व नई दिल्ली के सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की. इसके लिए 23.96 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. वहीं उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने शक्ति नगर पंप हाउस के सब-स्टेशन को अपडेट करने के लिए 1,26 करोड़ रुपए के परियोजना को भी मंजूरी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.