ETV Bharat / city

आंबेडकर के जीवन पर आधारित प्ले का थीम सॉन्ग सिसोदिया ने किया लॉन्च

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:23 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर आधारित प्ले का थीम सॉन्ग लॉन्च (theme song launch on bhimrao ambedkar Play) किया. इस थीम सॉन्ग को इंडियन ओशन बैंड ने बनाया है. यह प्ले दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पांच जनवरी से लगातार 50 दिन तक मुफ्त दिखाया जाएगा.

बाबा साहब अंबेडकर
बाबा साहब अंबेडकर

नई दिल्ली : देश आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है. वहीं इस मौके पर दिल्ली सरकार बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक प्ले (play on ambedkar life) तैयार कर रही है. यह प्ले पूरी तरीके से बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर आधारित होगा. वहीं इस प्ले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम जहां भी हैं, देश आज जिस तरह से तरक्की कर रहा है, उसमें बाबा साहेब आंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्ले 5 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में (play organize in jawaharlal nehru stadium delhi) आयोजित किया जाएगा. साथ ही कहा कि अगले 50 दिन तक यह प्ले चलेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बाबा साहेब आंबेडकर पर आधारित प्ले 'बाबा साहेब' का थीम सॉन्ग लॉन्च (theme song launch on bhimrao ambedkar Play) किया है. इस थीम सॉन्ग को इंडियन ओशन बैंड ने बनाया है.


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इतना बड़ा प्ले कभी नहीं हुआ जो होने जा रहा है. उन्होंने कहा बाबा साहेब आंबेडकर ने हमारे आधुनिक भारत की नींव रखी है. आज जिस आजादी के उत्सव में हम हैं, उसमें देश के वीरों ने कितने कष्ट उठाए थे यह जानने की हम सभी को जरूरत है. इसके बाद उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के चाहने वालों को कहना चाहता हूं कि अगले महीने 5 जनवरी से प्ले शुरू होने जा रहा है. अभी केवल इस प्ले के गाने के जरिए एक झलक प्रस्तुत की है.

प्ले दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पांच जनवरी से लगातार 50 दिन तक मुफ्त दिखाया जाएगा.
बता दें कि यह प्ले पूरी तरह से निशुल्क है. इस प्ले में कई नामी कलाकार भी भाग लेते हुए दिखाई पड़ेंगे. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (play organize in jawaharlal nehru stadium delhi) में 5 जनवरी से लगातार 50 दिन तक यह प्ले चलेगा. कोई भी यहां जाकर यह प्ले देख सकता है.
Last Updated : Dec 15, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.