ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल को लिखा गया पत्र

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 2:08 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें काेराेना के कम हो रहे केस को देखते हुए दुकानों को खोलने को लेकर लगाई गई ऑड - इवन पाबंदी, वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग की गई है.

Manish Sisodia demanded removal of Weekend Curfew
Manish Sisodia demanded removal of Weekend Curfew

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के केस अब धीरे-धीरे के कम हो रहे हैं. कोरोना के मामले जब बढ़ रहे थे तो इसे देखते हुए कई सख्त कदम उठाए गए थें. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कम हो रहे केस को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग और निजी दफ्तरों में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति देने के साथ ऑड - इवन के प्रतिबंध को भी हटाने की मांग की है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संक्रमण दर लगातार अब कम हो रहा है. एक बार संक्रमण दर 31 फ़ीसदी से अधिक पहुंच गया था. लेकिन राहत की बात है कि यह अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज करीब 10 हजार केस और संक्रमण दर लगभग 17 फ़ीसदी रह गई है.

पढ़ें : Corona Updates: देश में कोरोना की रफ्तार हुई बेलगाम, जानें देशभर का हाल

कोविड-19 तेजी से ना फैले इसको देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाए थे, जिसके तहत नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, ऑड - इवन की तर्ज पर दुकानों को खोलने की अनुमति के अलावा निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब जब स्थिति में सुधार हो रहा है तो उपराज्यपाल अनिल बैजल से वीकेंड कर्फ्यू, ऑड - इवन को हटाने की मांग के साथ निजी दफ्तरों को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति देने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में दिल्लीवासियों को खुशखबरी मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.