ETV Bharat / city

दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम से मिले डिप्टी सीएम सिसोदिया और आतिशी

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 4:49 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी भी मौजूद रहीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.

manish sisodia and atishi met university of delhi team
दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम से मिले डिप्टी सीएम सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर से वित्तपोषित कॉलेज समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक आतिशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम के साथ मुलाकात की. जिसमें डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी भी मौजूद रहे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ट्वीटर हैंडल से दी गई जानकारी में लिखा है कि मुलाकात के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वित्तपोषित कॉलेजों को लेकर बातचीत हुई. बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से वित्त पोषित कॉलेज को फंड न मिलने के मामले अब तक कई बार सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: डीयू से विदेशी छात्रों ने मुंह मोड़ा! इस साल आवेदन में 30 फीसदी की गिरावट

दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली सरकार की तरफ से 100 फ़ीसदी 12 वित्त पोषित कॉलेजों में फंड की समस्या एक बार फिर से शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, कई कॉलेजों में मई और जून माह की शिक्षकों और कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है. इस संबंध में डीन ऑफ कॉलेज और भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस के प्रिंसिपल प्रोफेसर बलराम पाणि ने कहा था कि फंड नहीं मिला, जिसकी वजह से परेशानी शुरू हो गई है. साथ ही कहा कि इस संबंध में दिल्ली सरकार से बातचीत चल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फंड को लेकर सरकार को पत्र भी लिखा जा रहा है.

manish sisodia and atishi met university of delhi team
दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम से मिले डिप्टी सीएम सिसोदिया

ये भी पढ़ें: DU सरकार की तरफ से 100 फीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में शुरू हुई फंड की समस्या

बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 फ़ीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, शहीद राजगुरू कॉलेज, डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षी वाल्मिकी कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, केशव महाविद्यालय, अदिति महाविद्यालय, भास्कराचार्य कॉलेज आफ एप्लाइड साइंस शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.