ETV Bharat / city

साइकिल चलाते हुए शख्स को आया मिर्गी का दौरा, सड़क पर गिरकर हुआ लहूलुहान

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:20 PM IST

man riding a bicycle had an epileptic attack, fell on the road and bled
साइकिल चलाते शख्स को आया मिर्गी का दौरा, सड़क पर गिरकर हुआ लहूलुहान

दिल्ली के संगम विहार मंगल बाजार रोड पर काम से वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति को साइकिल चलाते-चलाते मिर्गी का दौरा आ गया. दौरा आने से वह पथरीली रोड पर गिर पड़ा. जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार मंगल बाजार रोड पर काम से वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति को साइकल चलाते-चलाते मिर्गी का दौरा आ गया. दौरा आने से वह पथरीली रोड पर गिर पड़ा. जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं.

आसपास के लोगों ने उसे सड़क से उठाकर किनारे किया. पानी के छींटे मारने के काफी देर बाद उसे होश आया. लोगों ने उसके सिर में पट्टी बांधा. करीब 10 मिनट के बाद वह सामान्य हो सका. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. खून ज्यादा बहने से उसके कपड़े लतफत हो गए. गनीमत रही कि पीछे से कोई तेज रफ्तार गाड़ी नहीं आ रही थी. वरना, भयंकर हादसा हो सकता था.


साइकिल चलाते शख्स को आया मिर्गी का दौरा, सड़क पर गिरकर हुआ लहूलुहान

इसे भी पढ़ें :
पता चला है कि घायल शख्स का नाम मोहम्मद इदरीस है. वह संगम विहार गली नंबर 7 का रहने वाला है. इदरीस ओखला फेस 3 में स्थित एक कंपनी में मजदूरी करता है. सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. लंबे अर्से से उसे मिर्गी के दौरे आते हैं. फिलहाल उसकी हालत ठीक होने के बाद उसके घर रवाना कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.