ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 10:58 AM IST

man died in hospital who attempt suicide outside supreme court
सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं उसकी दोस्त की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बता दें युवक और युवती ने यूपी के एक सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी.

नई दिल्ली: पुलिस एवं न्यायिक व्यवस्था से परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं उसकी दोस्त की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका उपचार चल रहा है. इस घटना में युवक जहां 85 फीसदी तक जल गया था तो वहीं युवती 65 फीसदी से ज्यादा झुलस चुकी है. सूत्रों का कहना है कि शनिवार तड़के उसकी मौत हुई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर एक युवक और युवती फेसबुक पर लाइव करते हुए सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचे थे. यहां पर दोनों ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया था. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुके थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां पर उपचार के दौरान शनिवार तड़के युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दोनों काफी झुलस चुके थे, जिसके चलते दोनों का बयान भी पुलिस नहीं ले सकी थी.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाने वाले युवक-युवती की हालत गंभीर, दर्ज नहीं हो सके बयान

इस घटना में झुलसने वाली युवती ने यूपी के सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में सांसद फिलहाल जेल में है. वहीं दूसरी तरफ सांसद के भाई ने युवती एवं उसके दोस्त के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज करा दिया था. इस मामले में दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया था. अपने फेसबुक लाइफ में पीड़ित युवती एवं उसके दोस्त ने कई पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Last Updated :Aug 21, 2021, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.