ETV Bharat / city

ममता बनर्जी ने CM केजरीवाल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:37 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने बुधवार को सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

Mamata Banerjee met delhi cm kejriwal
ममता बनर्जी ने CM केजरीवाल से की मुलाकात

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जिसे विपक्ष की एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए विपक्ष का चेहरा बनाए जाने के मुद्दे पर ममता ने मिली-जुली प्रतिक्रिया भी दी है.

उन्होंने कहा कि यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. नेतृत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने में सभी विपक्षी दलों की सहायता करना चाहती हूं. मैं नेता नहीं, बल्कि आम कार्यकर्ता बनना चाहती हूं.'

मंगलवार से दिल्ली दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने आज (बुधवार) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, जिसे लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की शानदार जीत के बाद पहली मुलाकात हुई. इस दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ राघव चड्ढा भी मौजूद रहे.

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि आज मेरी सोनिया जी और अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात हुई. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जीडीपी का मतलब है- गैस, डीजल, पेट्रोल. ममता ने कहा कि भाजपा फेक न्यूज कैंपेन चलाती है, पैसे और बाहुबल का इस्तेमाल करती है. इस देश की जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करेगी.

ये भी पढ़ें: मता की हुंकार, कहा- 2024 का चुनाव 'देश बनाम मोदी', पूरे देश में खेला होगा

ममता ने कहा कि पूरे देश में खेला होगा (Poore desh me khela hoga). यह एक सतत प्रक्रिया है. एक सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि जब 2024 (Mamata 2024 Elections) के आम चुनाव आएंगे, तो यह 'मोदी बनाम देश' (Modi vs Country) होगा. उन्होंने कहा कि हम 'सच्चे दिन' देखना चाहते हैं, 'अच्छे दिन' काफी देखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.