ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चियों व महिलाओं को मिलने वाले राशन में किया 2.5 हजार करोड़ का घोटाला: आम आदमी पार्टी

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:02 PM IST

राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक
राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि मध्यप्रदेश में एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. मध्यप्रदेश सरकार पर बच्चियों और महिलाओं को मिलने वाले राशन में 2.5 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश सरकार पर बच्चियों और महिलाओं को मिलने वाले राशन में 2.5 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है. आप के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि मध्यप्रदेश में एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. मध्यप्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में व्यापम घोटाले के बाद यह दूसरा बड़ा घोटाला है.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह भ्रष्टाचार स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों और गर्भवती महिलाओं के राशन से संबंधित है. उनको कुपोषण से बचाने और बेहतर सेहत के लिए पौष्टिक राशन दिया जाता है. लेकिन इस पूरे सिस्टम में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.

आंकड़ों के जरिए घोटाले की जानकारी देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि इन्होंने बताया कि हमने 36.08 लाख बच्चियों को राशन बांटा है, जबकि स्कूल कहता है कि हमारे यहां 9 हजार बच्चे ही पढ़ते हैं. इन आंकड़ों में इतने बड़े अंतर से साफ पता चलता है कि पूरे मामले में कितनी बड़ी गड़बड़ी है.सेंटर का सर्वे हुआ तो उन्होंने कहा कि 49 आंगड़बाड़ियों की लगभग 29 हजार महिलाओं को राशन बांटा है, जबकि आंगड़बाड़ियों का कहना है कि हमारे यहां सिर्फ 3 महिलाएं ही रजिस्टर हैं. प्रश्न यह उठता है कि वह 29 हजार महिलाएं कौन सी हैं जिन्हें राशन बांटा गया ?

ये भी पढ़ें: यूपी में हुआ था दिल्ली से बड़ा खेल, आबकारी नीति से सरकार को लगा था 24 हजार करोड़ का चूना

दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब इनके ऑडिटर ने इनसे पूछा कि इतना सारा राशन स्कूलों और आंगनबाड़ियों में किस माध्यम से पहुंचाया गया तो उन्हें कई ट्रकों की जानकारी दी गई. जब ऑडिटर ने आरटीओ के दफ्तर से सभी गाड़ियों के नंबर निकाला तो पता चला कि इन नंबरों पर ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, स्कूटी, साइकिल और पानी के टैंकर रजिस्टर हैं. एक भी ट्रक उन नंबरों से मैच नहीं किया.

राजेंद्र नगर विधायक दुर्गेश पाठक

पाठक ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि सभी आंकड़े फर्जी हैं. यहां तक कि जो कंपनियां राशन तैयार कर रही थीं, वह भी फर्जी हैं. क्योंकि उनमें इतनी क्षमता ही नहीं है कि इतना राशन बना सकें. मान लीजिए कि वह तैयार करने में सफल भी रहीं तो उसके अनुसार बिजली का बिल बहुत ज्यादा होना चाहिए था लेकिन वे इसका जवाब देने में भी फेल रहे. यह पूरा प्रॉजेक्ट लगभग 2.5 हजार करोड़ रुपयों का था जिसमें बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. दुर्भाग्य की बात यह है कि यह पूरा विभाग अपने आप को मामा कहने वाले शिवराज सिंह चौहान जी के अंतर्गत आता है.

जब इस भ्रष्टाचार का मामला उठा और जवाब मांगा गया तो मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों ने कहा कि दस्तावेज बनाने में क्लर्क से गलती हो गई होगी. 9 हजार को उसने गलती से 36 लाख लिख दिया होगा. पाठक ने मांग की है कि पीएम मोदी को नैतिक और आधिकारिक रूप से शिवराज सिंह चौहान को तत्काल मुख्यमंत्री पद से हटा देना चाहिए.

क्या एमपी में राशन घोटाले की जांच के लिए भी ईडी और सीबीआई को भेजा जाएगा : संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा की मध्यप्रदेश में सीएजी की ऑडिट में बच्चियों और महिलाओं को मिलने वाले राशन में घोटाला उजागर हुआ है. सीएजी के ऑडिट से पता चला है कि दो चीज में 150 करोड़ का घोटाला हुआ है, वहीं अगर 50 जिलों में देखे तो साढ़े 7 हजार रूपए का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी क्या करेंगे. क्या ईडी और सीबीआई की जांच सिर्फ आम आदमी पार्टी और विपक्ष के नेता पर ही होगी. या फिर भाजपा शासित प्रदेश में जो घोटाला हुआ है, इसमें भी ईडी और सीबीआई को जांच करने के लिए भेजा जाएगा. संजय सिंह ने मांग की है एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.