ETV Bharat / city

दिल्ली के नंद नगरी और गगन सिनेमा के बीच फ्लाईओवर का होगा निर्माण

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 9:59 PM IST

delhi news
मंत्री मनीष सिसोदिया

उत्तरी पूर्वी दिल्ली को बड़ी सौगात मिलने वाली है. यहां कुछ एरिया के रोड सिग्नल फ्री होने जा रहे हैं. इसमें लोनी चौक और मंगल पाण्डेय मार्ग शामिल हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार उत्तरी-पूर्वी दिल्ली को बड़ी सौगात देने जा रही है. दिल्ली लोनी चौक पर अंडरपास का निर्माण और नंद नगरी गगन सिनेमा जंक्शन पर फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी दे दी है. इस बाबत उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की बैठक में 341.2 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी.

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली में लोनी चौक पर अंडरपास के निर्माण और नंद नगरी गगन सिनेमा जंक्शन पर फ्लाईओवर के निर्माण के साथ सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा चौक के बीच 10 किलोमीटर का पूरा रोड सिग्नल फ्री हो जाएगा. यानि की कोई वाहन एक बार सिग्नेचर ब्रिज पर आता है तो बिना किसी सिग्नल पर रुके वह सीधे भोपुरा पहुंच पाएगा. अभी यह रास्ता तय करने में वाहनों को 25-30 मिनट का समय लगता है. लेकिन इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर यह समय आधा रह जाएगा.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मंगल पाण्डेय मार्ग उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सबसे प्रमुख सड़कों में से एक है और यह करावल नगर, घोंडा, मुस्तफाबाद, गोकलपुरी, नंद नगरी विधानसभा की सैकड़ों कॉलोनियों को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने का काम करता है. इस कारण इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक का बहुत ज्यादा लोड होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में दिल्ली सरकार विभिन्न परियोजनाओं के जरिए इस रोड स्ट्रेच पर यातायात को सुगम बनाने का काम कर रही है. भजनपुरा से यमुना विहार के बीच बन रहा 1.4 किमी लम्बाई का डबल डेकर फ्लाईओवर भी इस रोड पर यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण परियोजना है. लोनी चौक पर बन रहा अंडरपास व नंद-नगरी गगन सिनेमा जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर के साथ यह पूरा रोड स्ट्रेच को जाममुक्त करने में मदद मिलेगी. इससे रोजाना उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही उनका समय भी बचेगा.

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्तर की होंगी दिल्ली की सड़कें, डिप्टी CM सिसोदिया ने पायलट प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

आपको बता दे कि लोनी चौक उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है. पीक आवर में यहां से हर घंटे हजारों की संख्या में वाहन उत्तर प्रदेश से दिल्ली और दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर जाते हैं. ऐसे में यहां आरटीओ से ईस्ट ऑफ़ लोनी रोड के बीच बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है. लोगों को इस ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा लोनी चौक पर आरटीओ से दुर्गापुरी की दिशा में एक अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. इससे लोनी बॉर्डर व दुर्गापुरी के बीच आवागमन करने वाले वाहनों को लोनी चौक पर नहीं रुकना पड़ेगा और यहां लगने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

नंद-नगरी व गगन सिनेमा जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर की विशेषताएं

-यह फ्लाईओवर मंडोली जंक्शन से गगन सिनेमा जंक्शन के बीच बन रहा यह फ्लाईओवर नंद नगरी टी-जंक्शन व गगन टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाएगा
-फ्लाईओवर की कुल लम्बाई 1.3 किलोमीटर होगी
- फ्लाईओवर 6 लेन का होगा

लोनी चौक पर बन रहे अंडरपास की विशेषताएं

-अंडरपास की कुल लम्बाई 500 मीटर होगी
-अंडरपास 4 लेन का होगा

इन दोनों प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ यहां सड़कों को बेहतर बनाने, फुटपाथ व ड्रेनेज़ का कार्य, वर्षा-जल संग्रहण, पेड़-पौधे लगाने व स्ट्रीट-स्केपिंग का कार्य भी किया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 3, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.