ETV Bharat / city

दिल्ली कैंट: रेलवे लाइन के किनारे में कूड़े में लगाई जा रही है आग

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:31 AM IST

litter is being burnt in edge of railway line in delhi cantt
कूड़े में आग

राजधानी में एक तरफ प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग इलाकों में कूड़े या आग जलाने की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन इलाके में रेलवे पटरियों के किनारें कूड़े में आग लगाई जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सरकार कई तरह के रोक के दावे भी कर रही है, लेकिन वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में कूड़े में आग लगाने की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे में कूड़े में आग लगाई जा रही है, जिसके कारण यहां धुआं उठ रहा है. वहीं यह आग किसने लगाई है, अबतक पता नहीं चल पाई है और ना ही कोई एजेंसी इस तरफ ध्यान दे रही है, जो इस तरह की घटनाओं को रोक सकें.

कूड़े में लगाई जा रही है आग

वहीं दूसरी तरफ जनक सेतु के ऊपर चलते ट्रैफिक के बीच साइड में एक महिला जो लकड़ियों में आग लगाकर बैठी हुई थी. सड़कों पर तेज गति से गाड़ियां दौड़ रहीं थीं लेकिन इस महिला को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था और यह सड़क किनारे बैठी हुई थी और आग जल रही थी. ऐसे देखने से मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि व्यस्त पुल के ऊपर इस महिला को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था. ना ही इसे यहां से हटाने के लिए ही काफी देर तक कोई आता दिखा. ऐसे में हादसा भी हो सकता था.

अब बड़ा सवाल यह है कि प्रदूषण रोकने को लेकर एक तरफ दिल्ली में दिवाली पर पटाखें पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं सरकारी एजेंसी या पुलिस जगह-जगह कूड़े में या अन्य जगहों पर आग जलाने की घटनाओं को रोकने में असफल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.