ETV Bharat / city

पुलिस में तकनीक का कैसे हो रहा इस्तेमाल, उपराज्यपाल ने ली जानकारी

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 8:09 PM IST

दिल्ली पुलिस में तकनीकी इस्तेमाल को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को एक बैठक ली. इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने उपराज्यपाल को बताया कि किस तरीके से लोगों को तकनीक के जरिए दिल्ली पुलिस सुविधाएं मुहैया करा रही है.

delhi update news
उपराज्यपाल अनिल बैजल

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस में तकनीक का किस तरीके से इस्तेमाल हो रहा है और लोगों को इससे किस तरह का लाभ मिल रहा है, इसे लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को एक बैठक ली. इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने उपराज्यपाल को बताया कि किस तरीके से लोगों को तकनीक के जरिए दिल्ली पुलिस सुविधाएं मुहैया करा रही है.

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की गई. इस बैठक में खासतौर पर दिल्ली पुलिस में इस्तेमाल हो रही तकनीक को लेकर चर्चा की गई. पुलिस की तरफ से उपराज्यपाल अनिल बैजल को बताया गया कि दिल्ली पुलिस 24 घंटे जनता को घर बैठे ही एफआईआर दर्ज करने की सुविधा दे रही है. इसमें वाहन चोरी, सामान चोरी, साइबर अपराध आदि को ऑनलाइन दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट सहित कई अन्य सुविधाओं के लिए भी दिल्ली पुलिस की वेबसाइट 24 घंटे उपलब्ध है. लोग आसानी से इस पर जाकर इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

delhi update news
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट: गोवध पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई टली

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस द्वारा दी जा रही इन सुविधाओं को लेकर उनकी प्रशंसा की. उन्होंने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए कि वह इस तरह की सुविधाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दें जिससे वह इसका इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने दिल्ली पुलिस को तकनीक के आधार पर लगातार मजबूत होने के लिए काम करने को कहा. उन्होंने इसके साथ ही विभिन्न टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का भी उपयोग करने के निर्देश दिए जिसमें वह कई तकनीकी इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए काम कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.