ETV Bharat / city

ज्वेलरी शोरूम में लाखों की चोरी, 25 किलो चांदी 150 ग्राम सोना गायब

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 2:20 PM IST

ज्वेलरी शोरूम में लाखों की चोरी
ज्वेलरी शोरूम में लाखों की चोरी

दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली: नेब सराय थाना क्षेत्र के संगम विहार में एक ज्वेलरी शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है. मामले में चोरों ने शोरूम का ताला तोड़ 150 ग्राम सोना, 25 किलो चांदी, एक लैपटॉप और एक एलसीडी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद चोर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि बीते 3 फरवरी को सुबह लगभग 6:05 बजे पीएस नेब सराय एल्बम फर्स्ट संगम विहार में एक आभूषण की दुकान से चोरी की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिस कर्मचारी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे. पुलिस को पता चला कि हर शाम की तरह कल शाम भी पीड़ित अपनी दुकान बंद कर घर लौट गया, जिसके बाद अगली सुबह उसे वारदात की सूचना मिली. पीड़ित द्वारा दुकान की तलाशी में सोना-चांदी सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी होने की सूचना मिली. इसके संबंध में 457-380 के तहत नेब सराय थाने में मामला दर्ज किया गया.

ज्वेलरी शोरूम में लाखों की चोरी

पीड़ित दुकान मालिक पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों के द्वारा दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि करीब 18 लोगों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई है. दुकान मालिक ने बताया कि वारदात के दौरान 10 लोग बाहर खड़े थे, बाकी लोग अंदर चोरी कर रहे थे. दुकान मालिक के अनुसार तकरीबन 25 से 30 लाख की चोरी बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि नेब सराय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.