ETV Bharat / city

संसद में गूंजा लखीमपुर कांड : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा..पढ़िए 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:57 PM IST

संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन आज लखीमपुरी खीरी कांड पर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गया तो उधर पीएम मोदी ने नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव में खेतों को रसायन की प्रयोगशाला से दूर कुदरती तौर से खेती से जोड़ने पर जोर दिया. आज देशभर में निर्भयाकांड की 9वीं बरसी पर कैंडिल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. उधर शीना बोरा जिंदा है कहकर इंद्राणी मुखर्जी ने सबको चौंका दिया.

Lakhimpur incident resonated in Parliament 14th day of winter session met with uproar
संसद में गूंजा लखीमपुर कांड : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा..पढ़िए 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

  • संसद में लखीमपुर कांड की गूंज : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज 14वां दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोक सभा में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की.

  • नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 8 करोड़ किसान जुड़े, कृषि क्षेत्र में होंगे बदलाव

नैचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव को पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव का फायदा सभी किसानों को मिलेगा. खाद्य प्रसंस्करण, प्राकृतिक खेती इन सभी मुद्दों से कृषि क्षेत्र को बदलने में मदद मिलेगी. पीएम ने कहा, भले ही रसायन और उर्वरकों ने हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो लेकिन अब खेती को रसायन की प्रयोगशाला से निकालकर प्रकृति की प्रयोगशाला से जोड़ने का समय आ गया है.

  • 50th VijayDiwas : दिल्ली से ढाका तक जीत का जश्न, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वॉर मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi at war memorial ) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का मुख्य कारण बांग्लादेश को आजाद कराना था. इस जंग में भारतीय सेना भी शामिल हुई थी. 13 दिन चली इस लड़ाई में पाक सेना को मुंह की खानी पड़ी

  • राकेश टिकैत बोले- दिल्ली की कलम कमजोर है, जो किसान के साथ न्याय नहीं करती

गाजीपुर बॉर्डर (farmers on ghazipur border) से सभी किसान अपने-अपने गांव को चले गए. किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) भी अपने गांव सिसौली पहुंच गए हैं. घर वापसी के बाद राकेश टिकैत ट्विटर के माध्यम से सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

  • West Bengal : पैसेंजर ट्रेन में साेने की बिस्किट ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट ( West Bengal Preventive Commissionerate recovered gold) की टीम काे सूचना मिली कि बनगांव-सियालदह लोकल पैसेंजर में एक यात्री गोल्ड बिस्किट्स लेकर जा रहा है. टीम ने तत्काल कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया.

  • दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 10 मामले, कोई गंभीर नहीं

राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 10 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि एक मरीज़ की पहले ही छुट्टी कर दी गई है. वहीं, बचे लोगों में से भी कोई गम्भीर नहीं है.

  • 81 गांव के किसानों ने प्राधिकरण के CEO के घर का किया घेराव

गुरुवार को 81 गांव के किसान अपनी कई मांगों को लेकर नोएडा सेक्टर-6 से सेक्टर 14-a चिल्ला बॉर्डर तक पहुंचे. किसानों का यह जत्था सेक्टर-2 और सेक्टर-15 होते हुए यहां तक पहुंचा, इनमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.

  • शीना बोरा जिंदा है, इंद्राणी मुखर्जी की CBI को चिट्ठी

शीना बोरा (Sheena Bora) की हत्या की दोषी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि उनकी बेटी जिंदा है और कश्मीर में है.

  • CRPF जवानों ने निभाया भाई का फर्ज, शहीद साथी की बहन को शादी में यूं किया विदा

रायबरेली की ज्योति के भाई शैलेंद्र प्रताप सिंह सीआरपीएफ के जवान थे. 5 अक्टूबर 2020 को जम्मू में एक आतंकी हमले में शैलेंद्र वीरगति को प्राप्त हुए थे. ज्योति की शादी में उसकी डोली उठाने शहीद भाई के दर्जनों सीआरपीएफ के वर्दीधारी साथी पहुंच गए. उनके आने से ये विवाह यादगार बन गया.

  • Bullock cart race in maharashtra : सुप्रीम कोर्ट ने आयोजन को सशर्त मंजूरी दी

महाराष्ट्र में बैलगाड़ी रेस (bullock cart race in maharashtra) पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बैलगाड़ी दौड़ के आयोजन को सशर्त मंजूरी दी (SC allows maharashtra bullock cart race) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.