ETV Bharat / city

सिंघु बॉर्डर से 2 किलोमीटर दूरी पर BJP का किसान सम्मेलन, आदेश गुप्ता का विपक्ष पर निशाना

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:58 PM IST

सिंघु बॉर्डर से महज दो किलोमीटर दूर नरेला में BJP द्वारा कृषि बिलों के समर्थन में किसान सम्मेलन किया गया. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आंदोलनकारी किसानों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उन्हें केंद्र के साथ मिलकर समस्या का समाधान तलाशने की बात कही.

Kisan Sammelan
किसान सम्मेलन

नई दिल्ली: नरेला में BJP द्वारा कृषि बिलों के समर्थन में किसान सम्मेलन किया गया. यह जगह सिंघु बॉर्डर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आंदोलनकारी किसानों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उन्हें केंद्र के साथ मिलकर समस्या का समाधान तलाशने की बात कही.

BJP द्वारा कृषि बिल के समर्थन में किसान सम्मेलन

विरोधी पार्टियां किसानों पर कर रही राजनीति

बीजेपी द्वारा बुधवार को कृषि कानून के समर्थन में विभिन्न शहरों में किसान आंदोलन का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के नरेला इलाके में भी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी सहित कई नेता पहुंचे. उन्होंने कृषि कानून के फायदों को लोगों के बीच में रखा. इस दौरान आदेश गुप्ता ने किसानों को लेकर विरोधी पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार और किसानों के बीच में लगातार बातचीत चल रही है. उम्मीद है जल्द ही किसान आंदोलन वापस लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डर से हट जाएंगे. बता दें कि जहां एक तरफ इस कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से किसान बॉर्डर पर जमे हुए हैं. वहीं, बीजेपी इस कानून के फायदे गिनाते हुए किसान सम्मेलन कर रही है.

Last Updated :Dec 16, 2020, 10:58 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.