ETV Bharat / city

कीर्ति नगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 वाहन चोर, दर्ज हैं 50 से ज्यादा आपराधिक मामले

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:58 PM IST

Kirti Nagar Police arrested 2 vehicle thieves
कीर्ति नगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 वाहन चोर, दर्ज हैं 50 से ज्यादा आपराधिक मामले

कीर्ति नगर पुलिस ने कार चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि दोनों ही आरोपियों पर 50 अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली : कीर्ति नगर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है. साथ ही दो वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लगभग 10 लग्जरी कार बरामद हुई है और 30 मामलों का खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार दर्शन इलाके में गाड़ी चोरियों की बढ़ती वारदातों के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाई थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी. इसके आधार पर मानसरोवर गार्डन इलाके में पुलिस ने जाल बिछाया और एक वाहन चोर दिलावर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो पता चला की इसने एक कार चुराई थी.

यह कार पश्चिम विहार इलाके से चुराई गई थी. लगातार सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि वह 2007 से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. साथ ही उसने अपने कई साथियों का भी नाम बताया जो इस वारदात में उसका साथ देते थे. पुलिस को पता चला कि आरोपी चोरी की कार को मेरठ में भेज देते थे. मेरठ के अलावा अमृतसर और असम में भी चोरी की गाड़ियों की खरीद बिक्री की जाती थी. जानकारी के आधार पर कृषि नगर पुलिस टीम ने मेरठ में भी रेड की और उन खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए दूसरे आरोपी का नाम नासिर है जो मेरठ का रहने वाला है.

दोनो पर दर्ज हैं 50 से अधिक मामले

आरोपी दिलावर की उम्र 60 साल है और उस पर अब तक अलग-अलग थाना इलाकों में 35 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी नासिर पर अलग-अलग थाना इलाके में 18 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस को इनकी गिरफ्तारी से लगभग दर्जनभर लग्जरी कार बरामद हुई हैं. इतना ही नहीं. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस 30 आपराधिक मामलों के समझाने का भी दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.