ETV Bharat / city

पानी की समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे खेड़ा गांव निवासी

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:18 PM IST

सीमापुरी विधानसभा के गांव खेड़ा के सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि एक तरफ दिल्ली सरकार पानी के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं उनके इलाके में सालों से पानी की पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है.

Kheda villagers Protets over water problem
पानी की समस्या को लेकर कर रहे आंदोलन

नई दिल्ली: सीमापुरी विधानसभा के गांव खेड़ा के सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे जोरदार धरना प्रदर्शन किया. वहीं मोहल्ला सुधार समिति के प्रधान ने क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

पानी की समस्या को लेकर कर रहे आंदोलन

आंदोलनकारी क्षेत्रवासियों को कहना है कि एक तरफ दिल्ली सरकार पानी के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं उनके इलाके में सालों से पानी की पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है. मांग है कि जल्द से जल्द अगर इलाके में पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गई तो वह आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

प्रधान ने शुरू की भूख हड़ताल
मोहल्ला सुधार समिति के प्रधान राकेश कुमार का कहना है सालों गुजर गए लेकिन आज तक उनकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इतना ही नहीं कई बार वे स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और दिल्ली के मुख्यमंत्री से शिकायत कर चुके हैं लेकिन ना ही जल बोर्ड और ना ही कोई दूसरा विभाग इस तरफ कोई ध्यान दे रहा है. जिसके कारण लोग टैंकरों का पानी पीने को मजबूर है और इलाके में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं.

प्रधान राकेश कुमार ने बताया की उन्होंने इस आंदोलन से पहले अपने एमएलए को भी सूचित कर दिया था. संबंधित विभाग को भी जानकारी दी गई थी लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया. जिस कारण उन्हें मजबूरी में इस आंदोलन को करना पड़ रहा है.

उन्होंने चेताया कि यदि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के सभी लोग चुनावों का बहिष्कार करेंगे और किसी भी नेता को क्षेत्र में नहीं आने दिया जाएगा.

कई शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
वहीं मौहल्ला सुधार समिति के दूसरे प्रधान विनोद गोस्वामी ने बताया कि वह लोग एक बार नहीं बल्की कई बार इलाके में पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी समस्या को सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भी वह कई बार मिल चुके हैं. वह केवल आश्वासन देते हैं उसके अलावा आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया.

महिलाएं घरेलू काम छोड़कर पानी के लिए होती है परेशान
आंदोलन पर बैठी महिलाओं का कहना है कि वह अपने घरबार का काम छोड़कर उन्हें पानी का जुगाड़ करने के लिए घरों से बाहर निकलना पड़ता है. कई बार तो उन्हें दूर तक जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. जिस कारण उनके घर पर काम नहीं हो पाते.

महिलाओं का कहना है कि जल्द से जल्द अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग इस आंदोलन को उग्र भी कर सकते हैं.

Intro:उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र की सीमापुरी विधानसभा में लगने वाले गांव खेड़ा के सैकड़ों लोगों ने आज पानी की समस्या को लेकर जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे जोरदार धरना प्रदर्शन किया और मोहल्ला सुधार समिति के प्रधान ने क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आंदोलनकारी क्षेत्रवासियों को कहना है कि एक तरफ दिल्ली सरकार श्री पानी के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं उनके इलाके में सालों से पानी की पाइप लाइन तक नहीं डली हुई है,इन लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द अगर उनके इलाके में पानी की पाइप लाइन नहीं डाली जाएगी तो वह आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.



Body:सीमापुरी विधानसभा में लगने वाली बानसूर पार्क मेट्रो स्टेशन की गेट नंबर 2 के ठीक सामने मौजूद गली नंबर 3 गांव खेड़ा के सैकड़ों लोगों ने आज विश्वकर्मा फ्लाई ओर के ठीक नीचे धरना प्रदर्शन किया इसके साथ ही इलाके की मोहल्ला सुधार समिति के प्रधान राकेश कुमार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है राकेश कुमार का कहना है क्या सालों से गुजर गए लेकिन आज तक उनकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया इतना ही नहीं कई बार वे स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और दिल्ली के मुख्यमंत्री के अभी शिकायत कर चुके हैं लेकिन ना ही जल बोर्ड और ना ही कोई दूसरा विभाग इस तरफ कोई ध्यान दे रहा है जिसके कारण लोगों को टैंकरों के पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है और इलाके में तरह-तरह की बीमारियां पैर पसार रही हैं. प्रधान राकेश कुमार ने बताया की उन्होंने इस आंदोलन से पहले अपने एमएलए को भी सूचित कर दिया था संबंधित विभाग को भी जानकारी दी गई थी लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जिस कारण उन्हें मजबूरी बस इस आंदोलन को करना पड़ रहा है उन्होंने चेताया कि यदि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के सभी लोग चुनावों का बहिष्कार करेंगे और किसी भी नेता को क्षेत्र में नहीं आने दिया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान प्रधान राकेश कुमार विनोद गोस्वामी के अलावा राजेंद्र कुमार, सरोज बाला, कोशिला प्रसाद, प्रेम सिंह, गौतम, राज कुमार, महेंद्र, दिनेश कुमार, राजेश कुशवाह, सुषमा पाल, सुखराम, लालज समेत इलाके के बहुत से महिला पुरुष आंदोलन कर रहे हैं.

मौहल्ला सुधार समिति के प्रधान विनोद गोस्वामी ने बताया कि वह लोग एक बार नहीं न जाने कितनी बार इलाके में पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कोई भी उनकी समस्या को सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भी वह कई बार मिल चुके हैं वह केवल आश्वासन देते हैं उसके अलावा आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया.

महिलाएं घरेलू काम छोड़कर पानी के लिए होती है परेशान
आंदोलन पर बैठी महिलाओं का कहना था कि वह अपने घरबार का काम छोड़कर उन्हें पानी का जुगाड़ करने के लिए घरों से बाहर निकलना पड़ता है कई बार तो उन्हें दूर तक जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है जिस कारण उनके घर पर काम नहीं हो पाते कई बार उन्हें स्कूल बच्चों को लेने ले आना और छोड़ कर आना होता है उसमें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है महिलाओं का कहना था कि जल्द से जल्द अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग इस आंदोलन को उग्र भी कर सकते हैं.



Conclusion:एक तरफ जहां दिल्ली सरकार दिल्ली वालों को उस पानी देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके इलाके में पानी की लाइन में बिजी है और उनको पीने के पानी के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है या फिर बोरिंग का और टैंकरों का पानी पीना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें और उनके बच्चों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है देखना यह होगा कि क्षेत्रवासियों को ही आंदोलन किस हद तक सफल होता है या फिर इस बार भी इनको झूठा आश्वासन देकर जनप्रतिनिधि अपना मकसद पूरा कर लेंगे.

आंदोलन पर बैठे मौहल्ला सुधार समिति के पदाधिकारियों और भूख हड़ताल करने वाले प्रधान राकेश कुमार और स्थानीय महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए वॉक थ्रू भी है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.