ETV Bharat / city

हवाला कारोबारी को बचाने में लगे केजरीवाल दिल्ली से भागकर बनेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री : मनोज तिवारी

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:26 PM IST

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने साथी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम लिया है. वह थोड़े दिन बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी नाम लेंगे. क्योंकि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली से कोई मतलब नहीं है. उन्हें अल्टीमेटली पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है.

Kejriwal is trying to save hawala trader will run away from Delhi and become Chief Minister of Punjab
Kejriwal is trying to save hawala trader will run away from Delhi and become Chief Minister of Punjab

नई दिल्ली : दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि सत्येंद्र जैन के बाद अब जल्द ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो सकती है. पूरे मामले पर सांसद और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने साथी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम लिया है. वह थोड़े दिन बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी नाम लेंगे. क्योंकि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली से कोई मतलब नहीं है. उन्हें अल्टीमेटली पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है.



दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र जैन के पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखते हुए कहा कि सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में जल्द ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है. ये सभी गिरफ्तारियां बीजेपी की राजनीति से प्रेरित हैं.

हवाला कारोबारी को बचाने में लगे केजरीवाल दिल्ली से भागकर बनेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री : मनोज तिवारी

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अपील भी की है कि एक-एक करके दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार न किया जाए. सभी को एक साथ गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाए. दिल्ली सरकार के मंत्रियों को जिस तरह से एक-एक करके गिरफ्तार करके जेल में डालने की साजिश रची जा रही है. उससे दिल्ली के विकास के काम पर असर पड़ रहा है. जनता को सुविधा देने वाले कई काम रुके हुए भी हैं.

इस बीच दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने सामने आकर खुद कहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी सत्येंद्र जैन के बाद अब हो सकती है. जाहिर होता है कि यह लोग अपराध करते हैं और मुख्यमंत्री को पता भी होता है. मनीष सिसोदिया के ऊपर पहले भी भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच में क्या कुछ खिचड़ी पकी है. यह वह दोनों ही जानते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि देखिए जो व्यक्ति अपराध करेगा, उसकी न सिर्फ एजेंसियां जांच करेंगी, बल्कि दोषी होगा तो उसको गिरफ्तार भी किया जाएगा और वह जेल भी जाएगा.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर पूछा था कि राजधानी के लोगों को इतना गंदा पीने का पानी क्यों मिल रहा है. जबकि जल बोर्ड के अधिकारियों से पूछताछ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समय रहते करनी चाहिए थी, लेकिन यह काम उपराज्यपाल को करना पड़ रहा है. जो यह दर्शाता है कि दिल्ली सरकार के पाप का घड़ा भर गया है. मनोज तिवारी ने कहा कि आज जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया है. उसके बाद आने वाले दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी नाम लेंगे. क्योंकि अल्टीमेटली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पता लग गया कि दिल्ली में अब कुछ बचा नहीं है. इसलिए वह दिल्ली से भागकर पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.