ETV Bharat / city

जेएनयू कुलपति ने की छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:00 PM IST

जेएनयू
जेएनयू

JNU कैंपस में रामनवमी के दिन हॉस्टल के मेस में रूटीन के मुताबिक नॉन वेज खाना बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. रविवार शाम लगभग 4:00 बजे एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल के मेस में नॉन वेज बनाने का विरोध किया. जिसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ. दाे पक्षाें में मारपीट भी हुई.

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को नॉनवेज खाने को लेकर शुरू हुए विवाद बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. जेएनयू कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री पंडित ने विश्वविद्यालय में सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ते हुए जो भी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार के द्वारा रविवार को हुई हिंसा को लेकर छात्रों से अपील करते हुए एक पत्र जारी किया गया है. उन्होंने जारी किए गए पत्र में कहा कि कावेरी हॉस्टल में छात्रों के बीच एक कहासुनी का मामला सामने आया है. जारी किए गए पत्र में रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार ने कहा कि कावेरी हॉस्टल में हुए घटना को लेकर कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री पंडित, रेक्टर और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ हॉस्टल का दौरा किया और छात्रों से मुलाकात की.

रजिस्ट्रार के जारी पत्र.
रजिस्ट्रार के जारी पत्र.

इसे भी पढ़ेंः एबीवीपी के उत्पात के बाद जेएनएसयू छात्रों का वसंतकुंज थाने पर धरना-प्रदर्शन, पुलिस पर उठाए सवाल

इस दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. सभी छात्रों से उन्होंने शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों को और सतर्क रहने के लिए निर्देश दिया है और संबंधित घटना कि विश्वविद्यालय प्रशासन को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.