ETV Bharat / city

JNUSU ने अफगानी छात्रों को कैंपस बुलाने की मांग की, शिक्षा मंत्री व कुलपति को लिखा पत्र

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:29 PM IST

जेएनयू छात्र संघ ने अफगानी छात्रों को तत्काल कैंपस आने देने की मांग की. इस संबंध में छात्र संघ ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री और कुलपति को पत्र लिखा है.

JNU Students' Union demands to allow Afghan students to come to campus
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में रोजाना हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए जेएनयू में पढ़ रहे हैं, अफगानिस्तान के छात्रों को तत्काल कैंपस बुलाने की मांग की है.

बता दें कि जेएनयू छात्र संघ द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए जेएनयू में पढ़ने वाले अफगानिस्तान मूल के छात्रों को तत्काल सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कैंपस आने देने की मंजूरी दी जाए.

छात्र संघ ने कहा कि डीन ऑफ स्टूडेंट को छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने की मांग को लेकर कई बार पत्र लिखा जा चुका है. अभी तक उनकी ओर से कोई स्वीकृति नहीं मिली है. इसके अलावा लिखे गए पत्र में कहा कि अगर अफगानी लड़कियों को कैंपस आने की अनुमति नहीं दी गई, तो उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट जाएगी.

ये भी पढ़ें-JNU छात्र यूनियन ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ किया प्रदर्शन

वहीं, छात्र संघ ने अफगानिस्तान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को जरूरी औपचारिकताएं पूरा करते हुए कैंपस लौटने और उन्हें हॉस्टल में रहने की मंजूरी देने की मांग की है जिससे कि उनकी पढ़ाई बाधित ना हो.

ये भी पढ़ें-JNU प्रशासन पर छात्र संघ ने लगाया घोटाले का आरोप
ये भी पढ़ें-जेएनयू: छात्रवृत्ति न मिलने से परेशान हुए छात्र, यूजीसी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.