ETV Bharat / city

आज से चरणबद्ध तरीके से खुला जेएनयू, छात्रों को देनी होगी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:35 AM IST

JNU reopen in a phased manner from today
JNU reopen in a phased manner from today

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आज यानी सोमवार से छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से खुल रहा है, जिस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय चरणबद्ध तरीके से आज से छात्रों के लिए खुल रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक अभी सिर्फ फाइनल ईयर पीएचडी छात्र जिन्हें ने 31 दिसंबर तक थीसिस जमा करनी है उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी गई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की भी अनुमति दे दी है. इसके अलावा कैंपस में प्रवेश करने से पहले छात्रों को 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी देनी होगी.

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सिर्फ फाइनल ईयर पीएचडी के छात्रों को जिन्हें 31 दिसंबर तक थीसिस जमा करनी है. उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी गई है. इसके अलावा दिव्यांग पीएचडी स्कॉलर को भी कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई है. वहीं 50 फ़ीसदी सीटिंग क्षमता के साथ डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी के रीडिंग रूम को भी खोलने का फैसला किया गया है. इसके अलावा अन्य सभी लाइब्रेरी अभी बंद रहेंगी. प्रशासन ने कहा है कि स्थिति का आंकलन करने के बाद ही अन्य लाइब्रेरी खोलने का फैसला किया जाएगा.

आज से चरणबद्ध तरीके से खुला जेएनयू

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंपस आने के दौरान छात्रों को आरटी - पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी जो कि 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए. इसके अलावा प्रशासन ने एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने के लिए भी कहा है सभी छात्रों को कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही कहा कि जो भी कोई व्यक्ति कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Sep 6, 2021, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.