ETV Bharat / city

जेएनयू: एडमिशन के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 11:18 AM IST

जेएनयू एडमिशन
JNU Admission 2021-22

जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हुई थी. वहीं दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त शाम 5:00 बजे है.

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं जेएनयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की 27 अगस्त शाम 5:00 बजे आखरी तारीख है. बता दें कि जेएनयू में प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का एडमिशन मिलता है. यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है.

बता दें कि जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हुई थी. वहीं दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त शाम 5:00 बजे है. जेएनयू में छात्रों को एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है. प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.

वहीं दाखिले से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इच्छुक छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (www.nta.ac.in) या जेएनयू (www.jnu.ac.in) आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. बता दें कि दाखिले के लिए आवेदन शुल्क छात्र ऑनलाइन बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड व पेटीएम के जरिए दे सकते हैं.

बता दें कि प्रवेश परीक्षा 20, 21, 22 और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश परीक्षा दिल्ली, जम्मू, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, ओडीशा, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, उत्तर प्रदेश सहित देश के 130 शहरों में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

इसके अलावा दाखिले से जुड़ी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इच्छुक छात्र +91- 011-40759000 या एनटीए ( jnu@nta.ac.in) को मेल भी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.