ETV Bharat / city

दिल्ली निगम चुनाव में जदयू की एंट्री, सभी 272 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 1:52 PM IST

दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली में 70 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. वहीं अब जनता दल यूनाइटेड भी दिल्ली निगम की सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

delhi update news
दिल्ली निगम चुनाव में जदयू

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव (MCD Election 2022) बेहद दिलचस्प होते जा रहे हैं. AIMIM की दस्तक के बाद अब नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी दिल्ली में सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. यह पहली बार होगा जब दिल्ली नगर निगम के चुनाव (MCD Election 2022) में जदयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जदयू ने अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत दिल्ली में पोस्टर और बैनर लगाकर कर दी है. इसमें बेहतर दिल्ली बनाने के ऊपर जोर दिया गया है. साथ ही दिल्ली की राजनीति में जदयू पिछले कुछ दिनों से न सिर्फ काफी एक्टिव हो गई है बल्कि लगातार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर गंभीर सवाल उठा रही है.

नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड ने एक टीम गठित की है. निगम चुनावों के मद्देनजर विशेष रणनीति पर भी काम किया जा रहा है. साथ ही जदयू के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर भी निगम चुनावों के मद्देनजर विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है. नगर निगम चुनावों के मद्देनजर जदयू ने अपने वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह, संजय कुमार झा और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष दयानंद राय को इस बार बड़ी जिम्मेदारी दी है.

जदयू लड़ेगी दिल्ली निगम चुनाव
जदयू के दिल्ली अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि इस बार नगर निगम के चुनावों में जनता दल यूनाइटेड पहली बार दिल्ली के अंदर सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ने का न सिर्फ मन बना चुकी है, बल्कि सभी सीटों पर जदयू के द्वारा तैयारी की जा रही है. साथ ही जनता दल यूनाइटेड की तरफ से चुनाव प्रचार भी शुरू किया जा चुका है. जहां तक भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन का सवाल है उस पर दयानंद राय ने कहा कि इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह और संजय कुमार झा को निर्णय लेना है. पार्टी के कार्यकर्ता पिछले छह साल से लगातार जमीनी स्तर पर न सिर्फ अपनी पकड़ मजबूत कर रहे बल्कि जनता के बीच में जाकर अपनी बात को भी मजबूती के साथ रख रहे हैं. दिल्ली के अंदर जदयू की पूर्वांचल के मतदाताओं के अंदर काफी अच्छी पकड़ है. इसमें उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी, किराड़ी, बवाना, बदली समेत पूर्वी दिल्ली के भी कई बड़े इलाके शामिल हैं.
delhi update news
बिहार सीएम नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें : दिल्ली बजट के लिए सरकार को सुझाव देने का आज आखिरी दिन

दयानंद राय ने कहा कि इस बार के निगम चुनाव में जदयू पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली में क्या कुछ सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली. इस पूरे मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाएगी साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों को भी उठाया जाएगा.जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली के अंदर सभी 272 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले के बाद दिल्ली का चुनावी समीकरण और भी ज्यादा दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार देखना काफी दिलचस्प होगा कि नगर निगम के चुनाव में जदयू को कितनी सफलता मिलती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Feb 15, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.