ETV Bharat / city

जयपुर में व्यापारी के घर में डकैती मामले का मास्टरमाइंड समेत 7 बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आटा व्यापारी के घर में हुए डकैती मामले (Robbery in Trader House in Jaipur) में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 7 बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. डकैत गिरोह का सरगना संजय पांचाल है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के गलता गेट इलाके में आटा व्यवसायी के घर हुई लाखों की डकैती की वारदात (Robbery in Trader House in Jaipur) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. सोमवार को डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में गलता गेट थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दिल्ली की गैंग के सदस्य हैं. बदमाशों को दिल्ली से दबोचा गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 26 लाख रुपए नगदी बरामद की है. बता दें, बदमाशों ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 24 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस पूरी वारदात में पांचाल महासभा का अध्यक्ष संजय डकैती की वारदात का मास्टरमाइंड निकला है. आरोपी संजय ने दिल्ली के गिरोह के जरिए डकैती की वारदात करवाई थी. इस पूरी डकैती की वारदात की साजिश करीब 6 महीने पहले रची गई थी. व्यापारी के घर कारपेंटर और इलेक्ट्रिशियन का काम करने आए दो मजदूरों ने पूरे घर की रेकी की थी. घर में रिपेयरिंग के दौरान 2 मजदूर जयपुर के रहने वाले व्यापारी के घर आए थे. 6 महीने पहले 25-25 हजार रुपए में रेकी के लिए मजदूर हायर किए गए थे. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. गलता गेट थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता और ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें- राजस्थान में व्यापारी के घर डकैती, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घुसे, 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटा

बता दें कि 24 अगस्त को गलता गेट इलाके में बदमाशों ने आटा व्यापारी के घर में डकैती की वारदात (robbery at flour trader house) को अंजाम दिया था. बदमाशों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर आटा व्यापारी के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश पूरे परिवार को बंधक बनाकर करीब 60 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी, 1.5 किलो सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित व्यापारी सत्यनारायण तांबी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने संदिग्ध कार और कार के नंबरों के आधार पर जानकारी जुटानी शुरू की. इसके साथ ही आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए.

पढ़ें- IT Raid में सबसे पहले नहीं पूछा जाता सोना चांदी का पता, ऐसे करें फर्जी अधिकारी की पहचान

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बदमाशों ने व्यापारी की दोनों बहुओं को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर घर में घुसे थे. इसके बाद पिस्टल तान कर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया था और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.