ETV Bharat / city

Monkey Pox को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क, छह अस्पतालों में आइसाेलेशन रूम आरक्षित

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 8:39 PM IST

Manish Sisodia
मनीष सिसाेदिया

मंकीपॉक्स के मरीज मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने संक्रमिताें के इलाज के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने तीन सरकारी व तीन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन रूम आरक्षित कर दिए हैं. सरकार का कहना है कि वह हर हालत से निपटने के लिए तैयार है. जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में आइसोलेशन रूम की क्षमता बढ़ाएंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली में मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है. अबतक इसके तीन मरीज मिल चुके हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 20 आइसोलेशन रूम, गुरुतेग बहादुर अस्पताल में 10 आइसोलेशन रूम व डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में 10 आइसोलेशन रूम मंकी पाक्स के मरीजाें के इलाज के लिए आरक्षित कर दिए हैं. साथ ही तीन अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी 10-10 आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है.

जिनमें कैलाश दीपक अस्पताल, एमडी सिटी अस्पताल व बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तुगलकाबाद शामिल है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अभी मंकीपॉक्स के बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं. इसके बावजूद दिल्ली किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार है. दिल्ली सरकार मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए लगातार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मंकीपॉक्स एक संक्रामक रोग है, लेकिन इससे डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः मंकीपॉक्स से डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं: सरकार

गौरतलब है कि 23 जुलाई तक दुनिया भर के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है. भारत में भी अबतक मंकीपॉक्स के सात मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो मामले दिल्ली के हैं. इन दोनों मरीजों का लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.