ETV Bharat / city

कोरोनाकाल में इस्कॉन टेंपल की अच्छी पहल, कोरोना मरीजों के बीच पहुंचा रहा खाना

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:59 AM IST

कोरोनाकाल में हर कोई अपने तरीके से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में इस्कॉन टेंपल की ओर से कोरोना मरीजों को खाना पहुंचाया जा रहा है.

ISKCON Temple started initiative to distribute meals
कोरोनाकाल में इस्कॉन टेंपल की अच्छी पहल

नई दिल्ली: एक ऐसा वक्त जब अपने भी साथ छोड़ रहे हों, उस वक्त एक बीमार व्यक्ति को खाना, इलाज और केयर की सबसे बड़ी जरूरत होती है. ऐसे मुश्किल वक्त में कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों की मदद को हाथ बढ़ा रही हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित इस्कॉन टेंपल भी कुछ ऐसी ही मिसाल पेश कर रहा है.

कोरोनाकाल में इस्कॉन टेंपल की अच्छी पहल

दरअसल, इस्कॉन मंदिर की ओर से कोरोना मरीजों के लिए खाने की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. खाना पहुंचाने वालों को बकायदा इसके लिए खास गाइडलाइन दी जाती है कि उन्हें कैसे और कहां खाना पहुंचाना है.

फिलहाल लगभग पूरे दिल्ली-एनसीआर में इस्कॉन मंदिर की ओर से खाना पहुंचाया जा रहा है. जो कोरोना मरीजों के लिए एक राहत की बात है. बड़ी बात ये कि मंदिर की ओर से दिए जा रहे खाने में बकायदा 5-6 तरह की थालियां हैं. जिसमें अलग-अलग खाने के आइटम हैं. जो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के बाद मरीजों को पहुंचाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: संक्रमित परिवार में कोरोना से मौत के बाद सभी ने बनाई दूरी, दिल्ली पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

ऐसे में लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस्कॉन टेंपल की ओर से जो इंसानियत की मिसाल पेश की जा रही है, वो वाकई सराहनीय है. क्योंकि जो कोरोना मरीज अकेले अपने परिवार से दूर होम आइसोलेशन या जिनका पूरा परिवार होम आइसोलेट है उनके लिए ये वालंटियर किसी मसीहा से कम नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.