ETV Bharat / city

IP यूनिवर्सिटी : इन विषय की प्रवेश परीक्षा टली, जल्द जारी होगी नई तारीख

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 9:13 PM IST

इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने तीन विषयों की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा की तारीख टाल दी है. छात्रों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है. इन विषयों की परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी.

ip university postpones date
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय

नई दिल्ली : गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के द्वारा तीन विषयों की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा की तारीख टाल दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा है कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और नीट स्नातक परीक्षा की तारीख एक दिन होने की वजह से छात्रों को परेशानी हो रही थी. छात्रों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को टालने का फैसला किया गया है.


नीट स्नातक की परीक्षा 12 सितंबर को देश भर में आयोजित की जाएगी. इस दिन आईपी यूनिवर्सिटी के तीन विभिन्न पाठ्यक्रम कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आधारित परीक्षा होनी है. इसमें बीटेक (बायोटेक), बी-फार्मा और बीए इंग्लिश शामिल है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जल्द ही इन विषयों की परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी.

ip university postpones date
जल्द जारी होगी नई तारीख

ये भी पढ़ें : IP यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती


इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन 3 पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वह निरंतर किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in पर जा देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.