ETV Bharat / city

इंटरस्टेट मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 11 मोबाइल, गाड़ी बरामद

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:34 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इंटरस्टेट मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस टीम ने एक ऐसे मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करके दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई मामलों का खुलासा किया है, जो कैब बुक करके ड्राइवर को रास्ते में जूस के पैकेट में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश करता था. फिर उसकी गाड़ी, उसका मोबाइल उसका कैश लेकर फरार हो जाता था. गिरफ्तार मास्टरमाइंड अंकुश पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर का रहने वाला है. यह बीसीए की पढ़ाई कर चुका है.

इसकी गिरफ्तारी से एयरपोर्ट पुलिस ने एक गाड़ी, 11 मोबाइल, जूस के टेट्रा पैक में नशीला पदार्थ डालने वाला इंजेक्शन का सीरिंज, गाड़ी की चाबी बरामद की है. शुरुआती छानबीन में दिल्ली के अलावा मेरठ और गाजियाबाद के मामलों का खुलासा किया है.

जांच जारी


डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने बताया कि 23 जून को एक ड्राइवर एयरपोर्ट एरिया के पास बेहोशी की हालत में मिला था. जब वह होश में आया तो उसने पुलिस को बताया कि वह एक पैसेंजर को दिल्ली से लेकर जयपुर गया था. फिर जयपुर से वापस दिल्ली आने के लिए दूसरे पैसेंजर को लिया था. दिल्ली आने के दौरान रास्ते में उस पैसेंजर ने फ्रूटी पीने का ऑफर दिया. उसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला कि क्या हुआ. बाद में वह अपने आप को बेहोशी की हालत में एयरपोर्ट एरिया के पास पाया.

पुलिस ने उस मामले में पीड़ित कैब ड्राइवर से पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज की और कई दिनों की छानबीन के बाद आखिरकार मास्टरमाइंड अंकुश को दबोचने में कामयाब रही. इसे एसीपी एयरपोर्ट वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ यशपाल आदि की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. आगे की छानबीन पुलिस टीम कर रही है.

इसे भी पढे़ं: ऑटोलिफ्टिंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, सात स्कूटी और तीन बाइक बरामद

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.