ETV Bharat / city

इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर्स गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:25 PM IST

दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर्स गैंग (Interstate Autolifters Gang) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 महंगी बाइक, बुलेट मोटरसाइकिल की छह चाभियां, दो मेन लॉक, दो पेट्रोल टैंक, दो स्टीयरिंग लॉक, टी-शेप मास्टर की, 15 एलेन की, एक स्क्रू ड्राइवर, एक वायर कटर, दो नट ओपनर, स्पार्क प्लग आदि बरामद किया गया है.

इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर्स गैंग का भंडाफोड़
इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर्स गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली : हाईटेक तरीकों से महंगी हाई एंड मोटरसाइकिलों की चोरी को मिनटों में अंजाम देने वाले इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टर्स गैंग (Interstate Autolifters Gang) के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच साउथर्न रेंज की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सईद तदरीस और एमडी. अब्दुल कलाम के रूप में हुई है. ये दोनों मणिपुर इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से 11 महंगी बाइक, बुलेट मोटरसाइकिल की छह चाभियां, दो मेन लॉक, दो पेट्रोल टैंक, दो स्टीयरिंग लॉक, टी-शेप मास्टर की, 15 एलेन की, एक स्क्रू ड्राइवर, एक वायर कटर, दो नट ओपनर, स्पार्क प्लग आदि बरामद किया गया है.

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि एसीपी साउथर्न रेंज, नरेश सोलंकी की देखरेख में क्राइम ब्रांच की टीम इस गैंग की गतिविधियों पर करीब से निगरानी रख रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से साउदर्न रेंज और फरीदाबाद के इलाके में गैंग के मेंबरों के मूवमेंट और गतिविधियों का पता चला. पुलिस को इस गैंग के मेंबरों के ओखला विहार इलाके में रहने का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने ओखला विहार के सी-ब्लॉक इलाके से गैंग के 2 सदस्यों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ें : पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, 2018 से फरार आरोपी गिरफ्तार


उनके पास से बरामद बुलेट मोटरसाइकिल के सफदरजंग एन्क्लेव थाना इलाके से 12 सितंबर को चुराए जाने का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 और महंगी मोटरसाइकिल, मास्टर की, लॉक सेट, ब्रेकिंग टूल आदि बरामद किया. दोनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरी की वारदातों में काफी सक्रिय थे. ये महंगी हाई एंड मोटरसाइकिलों खासतौर पर बुलेट की चोरी कर बेचने के लिए आगे अपने सहयोगी सईदुल और टॉमथिन द्वारा मणिपुर भेज देते थे.

आरोपी सईद तदरीस ने बताया कि 2015 में दिल्ली आया था. यहां कोई काम नहीं मिलने पर वाहन चोरी करने लगा. उस पर पहले से वाहन चोरी के 15 मामले दर्ज हैं. कीर्ति नगर थाने में दर्ज एक मामले में फरार रहने के कारण इसे कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, आरोपी अब्दुल कलाम, एनडीपीएस के एक मामले में शामिल रहा है. पैसों की कमी होने के कारण यह सईद तदरीस के साथ वाहन चोरी की वारदातों में शामिल हो गया.

इनके पास से सफदरजंग एन्क्लेव, शाहीन बाग, किशनगढ़, गोविंदपुरी, अमर कॉलोनी, कालकाजी, सूरजकुंड, बदरपुर और पुल प्रह्लादपुर थाना इलाकों से चोरी गयी बाइकें बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.