ETV Bharat / city

इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा, 46 लाख का 12 किलो चरस बरामद

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 2:24 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 2:37 AM IST

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा करते हुए नेपाल के एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 46 लाख रुपये का फाईन क्वालिटी का 12 किलो चरस बरामद किया है.

हैंडलर गिरफ्तार
हैंडलर गिरफ्तार

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा करते हुए नेपाल के एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बीरगंज, नेपाल के वाहिद अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से 46 लाख रुपये का फाईन क्वालिटी का 12 किलो चरस बरामद किया है.

क्राइम ब्रांच को सूचना मिलने पर महिला सब इंस्पेक्टर अनुपमा राठी, एसआई युद्धवीर सिंह, एएसआई राम लाल, कॉन्स्टेबल मंजीत और उनकी टीम ने ट्रैप लगा कर उसे समालखा गाँव के पास एनएच 8 से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नेपाल से दिल्ली सहित भारत के अलग-अलग शहरों में ड्रग डीलरों तक ड्रग की सप्लाई करता था. इसके लिए हर ट्रिप के उसे 50 हजार रुपये मिलते थे. पूछताछ में इसके सहयोगी इंतेज़ार का पता चला, जो यूपी के आगरा का रहने वाला है. पुलिस अब उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें: हत्या और जबरन उगाही का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

इसे भी पढ़ें: Preet Vihar: जिंदगी प्यारी है तो दो करोड़ दे दो...जानिए क्या है पूरा मामला

Last Updated :Aug 11, 2021, 2:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.