ETV Bharat / city

हत्या और जबरन उगाही का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 2:08 AM IST

दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्याओं के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जॉइंट आपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान चंपारण, बिहार के रूपम सिंह के रूप में हुई है.

हत्या और जबरन उगाही का आरोपी गिरफ्तार
हत्या और जबरन उगाही का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्याओं की वारदात को अंजाम दे कर बिहार से फरार हुए आरोपी को बिहार पुलिस के साथ जॉइंट आपरेशन चला कर गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चंपारण, बिहार के रूपम सिंह के रूप में हुई है. आरोपी की तलाश में जुटी बिहार पुलिस को आरोपी के दिल्ली के गोपालपुर इलाके में होने का पता चला, जहां से वो इंटरनेशनल वाट्सएप नम्बर से बिहार में कॉल कर 10 लाख रुपये एक्सटॉर्शन के रूप में मांग रहा था.

बिहार पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर संदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, कॉन्स्टेबल राज आर्यन, अन्य और बिहार पुलिस के एसआई अरविंद दुबे, एसआई मनीष कुमार, कॉन्स्टेबल मुन्ना कुमार की टीमों ने मिल कर गोपालपुर इलाके के एक किराये के मकान से आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी बिहार में 2 मर्डर और एक्सटॉर्शन के मामले में वांटेड था. वारदातों को अंजाम देकर वो बिहार से फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Sagar Murder Case: कहां चूक गई क्राइम ब्रांच, सुशील के कई जिगरी फरार!

इसे भी पढ़ें: #JeeneDo: नांगल रेप-हत्या केस की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच, दिल्ली कैंट श्मशान घाट पहुंची टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.