ETV Bharat / city

इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़, 16 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:42 PM IST

International drug smuggling gang busted in Delhi heroin worth Rs 16 crore recovered
ड्रग तस्कर गैंग

स्पेशल सेल की पुलिस टीम (Special Cell Police Team) ने दिल्ली में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गैंग (International Drug Smuggling Gang) का भंडाफोड़ किया है. टीम ने 2 अफ्रीकी नागरिक (African citizens) सहित 4 ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 करोड़ की हेरोइन (heroin) बरामद की है.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की पुलिस टीम (Special Cell Police Team) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गैंग (International Drug Smuggling Gang) का खुलासा करते हुए दो अफ्रीकी नागरिक (African citizens) सहित 4 ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नाइजीरिया के जॉन घाना के रहने वाले अनीम पास्कल, सब्जी मंडी, दिल्ली के राजकुमार और उसकी पत्नी बंटू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा डेढ़ लाख कैश, तीन स्कूटी और कई मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

यह जानकारी बुधवार को स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने दी. एसीपी जसवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह और उनकी टीम ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गैंग (International Drug Smuggling Gang) के दो अफ्रीकन सहित 4 ड्रग पेडलर को पकड़ने में कामयाब रही. गिरफ्तार किए गए दोनों अफ्रीकन मोहन गार्डन इलाके में रह रहे थे, जबकि दो स्थानीय आरोपी सब्जी मंडी इलाके में रहते हैं.


स्पेशल सेल की टीम जानकारी के आधार पर पिछले चार-पांच महीनों से दिल्ली एनसीआर और पंजाब के इलाकों में अवैध रूप से हो रहे ड्रग्स के कारोबार पर नजर बनाए हुई थी. लगातार जानकारियां इकट्ठा कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से बंटू और राजकुमार के उत्तम नगर के चंद्र विहार इलाके में अफ्रीकन से कंसाइनमेंट लेने के लिए आने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाकर दोनों अफ्रीकन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 4 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई.

इनमें से 500 ग्राम बंटू के पास से, 2 किलो अनिम के स्कूटी से और डेढ़ किलो जॉन की स्कूटी से बरामद किया गया. इसके साथ डेढ़ लाख कैश भी अनिम के पास से बरामद किया गया.

पंजाब और हरियाणा में करते थे हेरोइन की सप्लाई

पूछताछ में बंटू ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति राजकुमार के साथ मिलकर ड्रग्स की सप्लाई करती है. वह जॉन और अनिम पास्कल से हेरोइन लेने के बाद पंजाब हरियाणा और दिल्ली- एनसीआर के अन्य व्यक्तियों को हेरोइन की सप्लाई देती थी. जबकि जॉन और अनिम ने बताया वह दोनों हेरोइन के कैरियर के रूप में काम करते हैं.

ये भी पढ़ें-नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को पकड़ा

उन्होंने बताया इन्हें हेरोइन की सप्लाई करने वाला अफगानी मूल के किसी ड्रग्स सप्लायर से हेरोइन लेता था और उसे इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, कैनेडा, साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, भारत सहित कई देशों में भेजता था.

दिल्ली में जॉन और अनिम पास्कल उसके कंसाइनमेंट की डिलीवरी करते थे. वह ऐसे इलाकों में रहते थे, जहां बहुत ज्यादा संख्या में नाइजीरियन रहते थे. जैसे उत्तम नगर, मोहन गार्डन और द्वारका के इलाके. ऐसा इसलिए करते थे, जिससे मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनका पता ना लगाया जा सके.


ये भी पढ़ें-60 लाख की हेरोइन के साथ दंपती गिरफ्तार, पैरोल पर थी पत्नी


स्पेशल सेल की पुलिस टीम अब चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की जांच में जुट गई है, जिससे और भी कुछ जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें-South West Delhi: 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.