ETV Bharat / city

दिल्ली में सुरक्षा को लेकर लगाए CCTV चोरों के निशाने पर, AATS ने मास्टरमाइंड को दबोचा

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:23 PM IST

सीसीटीवी कैमरे के बॉक्स से हार्डडिस्क चोरी करने वाले गिरोह के एक मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (Anti Auto Theft Squad) टीम गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच हार्ड डिस्क बरामद किया है.

दिल्ली में सीसीटीवी की चोरी की घटना
दिल्ली में सीसीटीवी की चोरी की घटना

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (Anti Auto Theft Squad) द्वारका की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के बॉक्स से हार्डडिस्क चोरी करने वाले गिरोह के एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनीष के रूप में हुई है. यह राजधानी पार्क, नांगलोई दिल्ली में रहता है लेकिन मूलत राजस्थान के झुंझुनू जिला का रहने वाला है. उसके पास से पांच हार्ड डिस्क बरामद किया है. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और आरोपी के मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने 09 मामलों को सुलझा लिया है.

दिल्ली सरकार के द्वारा सड़कों, गलियों और कालोनियों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा भी आजकल चोरों के निशाने पर हैं. दिल्ली के कई जिलों में सीसीटीवी के बॉक्स से हार्डडिस्क चुराने की खबरे लगातार आ रही थी. कई थानों में इसको लेकर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की तरफ से शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

CCTV theft in Delhi

पुलिस के अनुसार लगातार सीसीटीवी कैमरे के बॉक्स से हार्डडिस्क चोरी के होने के मामले सामने आ रहे थे. इसको लेकर के द्वारका आउटर और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में कई एफआईआर भी दर्ज हुए थे. इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर हंस कुमार आदि की टीम बनाई गई. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर मास्टरमाइंड तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से पांच सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क भी बरामद किया. आरोपी के साथ इस तरह की चोरी की वारदात में और कौन लोग शामिल हैं तथा यह हार्डडिस्क चुराने के बाद किन लोगों को आगे डिस्पोजल करता था. इन मामलों के बारे में पता करने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.