ETV Bharat / city

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 11:30 AM IST

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police) ने संगम विहार इलाके ट्रैफिक संचालन के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा है. जांच में पता चला की इस बाईक की दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार थाने एफआईआर दर्ज है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ में लग गई है.

Etv Bharat
चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police) ने संगम विहार इलाके से चोरी हुई बाइक को ट्रैफिक संचालन के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने बिना हेलमेट के एक व्यक्ति को पकड़ा और उससे बाइक का कागज मांगा लेकिन वह कागज नहीं दिखा पाया. फिर ट्रैफिक पुलिस वालों ने बाइक की नंबर प्लेट और इंजन नंबर का मिलान करने की कोशिश की.

जांच के बाद पुलिस ने देखा तो यह ब्लैक कलर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बाइक एक दिन पहले ही दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार थाने से चोरी हुई थी, जिस संदर्भ में वहाँ एफआईआर भी दर्ज थी. जैसे ही पूरे मामले का खुलासा हुआ, कॉन्स्टेबल दुजेंदर और हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र व शिव सिंह ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत बाइक चालक चोर को गिरफ्तार कर लिया और बाईक को कब्जे में लेकर आरोपी को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस काम में आरोपी के साथ उसका पूरा गिरोह काम करता है जिस के बारे में वह छानबीन कर रही है.

दिल्ली में बाईक चोरी की घटना

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुरी में नशे का पैसा न देने पर युवक की हत्या, अमन विहार में दहेज के कारण विवाहिता का मर्डर

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार हम रेड लाइट पर तो मुस्तैद रहते ही हैं, साथ ही ऐसे वाहनों पर भी नजर रखते हैं जो हमें संदिग्ध दिखाई देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ में लग गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.