ETV Bharat / city

इनर व्हील क्लब : बीज वाला तिरंगा बैच से एक खास संदेश देने की पहल, जश्न के साथ पर्यावरण संरक्षण भी

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 1:51 PM IST

आजादी के 75 वें वर्षगांठ को यादगार (75th Anniversary of Independence) बनाने में इनर व्हील क्लब (Inner Wheel Club) की महिला सदस्यों ने तो अभी से ही देश भक्ति वाले कपड़े यानी तिरंगा वाले कपड़े पहनकर तैयारी में जुटी हुई हैं. इन सदस्यों का कहना है कि हमारे क्लब की महिला सदस्यों ने हजारों की संख्या में तिरंगा झंडा, बैच, टोपी मंगवाएं हैं.

Inner Wheel Club Amrit Mahotsav Environmental Protection Tricolor Batch With Seeds
बीज वाला तिरंगा बैच से एक खास संदेश देने की पहल

नई दिल्ली : इस समय देश भक्ति के रंग मे डूबता हुआ नजर आ रहा है. केन्द्र सरकार (Central Government) हो या राज्य सरकार या फिर स्वयंसेवी संस्था या फिर आम लोग हर कोई अपने अपने तरह से इस आजादी के 75 वें वर्षगांठ को यादगार (75th Anniversary of Independence) बनाने में जुटा हुआ है. चूंकि इस बार देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहा है. इसकी तैयारी सरकार से लेकर आम जनता तक पूरे जोशोखरोश से कर रही है. अबकी बार इनर व्हील क्लब (Inner Wheel Club) आजादी का जश्न मनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) पर भी ध्यान देने की कोशिश कर रहा है.

आजादी के 75 वें वर्षगांठ

इसी के तहत केन्द्र सरकार तो 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी, जिसके लिए करोड़ों की संख्या में तिरंगा पूरे देश में मुफ्त में बांटे जाएंगे. वहीं कई राज्य सरकारें भी मुफ्त में तिरंगा लोगों को देने का एलान कर चुकी हैं. इस अभियान में कई स्वंयसेवी संस्थाएं व जन प्रतिनिधि भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में इनर व्हील क्लब वसन्त वाटिका की महिलाओं ने अभी से आजादी के 75 वें वर्षगांठ को यादगार बनाने मे जुट गयीं हैं.

Inner Wheel Club Amrit Mahotsav Environmental Protection Tricolor Batch With Seeds
बीज वाला तिरंगा बैच से एक खास संदेश देने की पहल

इनर व्हील क्लब (Inner Wheel Club) की महिला सदस्यों ने तो अभी से ही देश भक्ति वाले कपड़े यानी तिरंगा वाले कपड़े पहनकर तैयारी में जुटी हुई हैं. इन सदस्यों का कहना है कि हमारे क्लब की महिला सदस्यों ने हजारों की संख्या में तिरंगा झंडा, बैच, टोपी मंगवाएं हैं. साथ ही इस बार खास तरह के बैच मंगवाए गए हैं. इस बैच में तिरंगा झंडा के बीच यानी अशोक चक्र के पास एक छोटा से पौधे का बीज (Tricolor Batch With Seeds) लगा हुआ है. जिसे बाद में जमीन मे या गमले मे लगा देंगे तो कुछ दिनों में उसमें से पौधा निकल आएगा. जिससे हमारे पर्यावरण को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही पौधे की देखभाल अगर बच्चे करेंगे और उसमे पानी डालते रहेंगे, तो उनको इस पौधे से प्यार हो जायेगा. इस तरह से उनकी पर्यावरण के प्रति रुचि जागेगी. साथ ही इनरव्हील क्लब के सदस्य 13 अगस्त से अपने पूरे पॉकेट में घर घर जाकर तिरंगा देंगी एवं 15 अगस्त को ये सभी स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएंगी एवं उन्हें गिफ्ट देंगी. यानी इस बार केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि हर घर-हर सड़क-हर गली में देशभक्ति की गूंज सुनाई देगी और दिखाई भी देगी.

इसे भी पढ़ें : आजादी की जंग में चांदनी चौक के इन 8 स्थानों का है खास योगदान

देश इस बार स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप मे मनाने के लिए उसके रंग में डूबा हुआ है. इस बार जहां देखो केवल तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा है. वो चाहे हमारे देश की सीमा पर हो, शहर की गलियों व चौराहों पर हो, गाड़ी-घर-ऑफिस में हो या फिर गांव की गलियों में. देश में हर जगह केवल तिरंगा ही नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें : Sawan Special: सावन में महिलाएं क्यों पहनती हैं हरे कपड़े और हरी चूड़ियां, जानिए

इनर व्हील क्लब एक स्वयंसेवी संस्था है और यह संस्था हर समय सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहती है. वो चाहे मानव जाति की सेवा या फिर देश में या किसी समाज में विपदा की घड़ी में भी ये संस्था लोगों की मदद के लिए सबसे आगे रहती है. समय समय पर पर्यावरण के लिए भी खूब काम करती है. इस बार यह क्लब स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप मे मनाने के लिए उसके रंग मे तो डूबा ही है, साथ ही इस बार उत्सव मनाने के साथ साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखते हुए काम कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.