ETV Bharat / city

प्रवेश वर्मा बोले 24 घंटे में शुरू हो सकता है इंदिरा गांधी अस्पताल

author img

By

Published : May 3, 2021, 11:02 PM IST

पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर जनता के प्रती लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को भगवान भरोसे होने की बात भी कही.

Indira Gandhi Hospital can start in 24 hour
दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के फैलाव के मध्य में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार के काम पर सवाल उठाए है. साथ ही उनपर जनता के जान की कीमत न समझने का आरोप भी लगाया है.

25 नए बेड्स के साथ कोविड सेंटर की शुरुआत

पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने सोमवार को द्वारका के दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में 25 नए बेड्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगाकर इस्कॉन संस्था के सहयोग से कॉलेज के छात्र हॉस्टल के कमरों में बने कोविड सेंटर की शुरूआत की. इसी कड़ी में बीते दिन हरी नगर, ककरोला और तिलक नगर में भी 55 बेड्स के साथ कंसंट्रेटर मशीन लगाकर उसकी शुरुआत की थी.

टैक्स के नाम पर लूटा

भाजपा सांसद वर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों से स्वास्थ्य सेवा के नाम पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए बनवाई है, क्योंकि वह बिल्डिंग किसी काम की नहीं है, जिस तरह से दिल्ली में स्वास्थ्य को लेकर हो रही लापरवाही से कइयों की जान जा रही है, उन सब के कारण सिर्फ केजरीवाल है. साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार से पुछा कि क्या जनता की जान की कोई कीमत नहीं हैं.

24 घंटे में शुरू हो सकता है इंदिरा गांधी अस्पताल

प्रवेश वर्मा का कहना है कि सालों से बंद पड़े इंदिरा गांधी अस्पताल को वह 24 घंटे में शुरू कर सकते हैं, बशर्ते दिल्ली सरकार इसकी इजाज़त दे और यहां के लिए डॉक्टरों का इंतज़ाम करें. उन्होंने अस्पताल के बंद पड़े रहने के पीछे भी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, बेड्स की कमी और दवाइयों की कमी के लिए भी आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढे़ं: महरौली बस टर्मिनल पर कोरोना की अवज्ञा, यात्रियों पर बना जान का खतरा


दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे
प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब और ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता. आज जिस तरह से दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए दर-दर भटक रहे हैं और अपनों की जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं, वो सब केजरीवाल सरकार की लापरवाही और प्रचार के दम पर चल रही सरकार की देन है. पिछले 14 महीनों में ना तो केजरीवाल सरकार ने एक भी ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने की जहमत उठाई और ना ही स्वास्थ्य सेवा में किसी प्रकार की सुधार किया है. वर्मा ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को भगवान भरोसे और मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. साथ ही प्रवेश वर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में ज़रूरत है तो दिल्ली के लोगों के हक़ में क़दम उठाने की. लोगों को समय से उपचार देने की. हालांकि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ऐसा करती दिखाई नहीं दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.