ETV Bharat / city

किराड़ी इलाके में जलभराव को लेकर स्थानीय लोगों का अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के किराड़ी इलाके में जलभराव के कारण स्थानीय लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. समस्याओं को लेकर लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को गुहार लगाईल लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ. समस्या का समाधान न होने पर अब मजबूर होकर लोग अनिश्चितकालीन (Indefinite demonstration over waterlogging) धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में जगह जगह जलभराव स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गई है. जलभराव को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से परेशान लोगों ने अब जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोग मिलकर अनिश्चिकालीन (Indefinite demonstration over waterlogging) धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.

कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के किराड़ी इलाके में भी बना हुआ है जहां जगह जगह जलभराव आमजन के लिए परेशानी का सबक बन रहा है. किराड़ी में इन्हीं समस्याओं से परेशान लोगों में जनप्रतिनिधियोंं के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. इन समस्याओं को लेकर अब किराड़ी के निवासी सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. किराड़ी में स्थानीय लोगों ने अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन में स्थानीय निवासियों के साथ भाजपा के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

Waterlogging in Kirari area of Delhi

ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली एनसीआर की हवा में घुल रहा प्रदूषण का ज़हर, ऊपर चढ़ रहा AQI का ग्राफ

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि विद्यापति मार्ग पर जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है और सड़कों की हालत बिल्कुल खस्ता हो गई है जिसके कारण हम नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गए है. इस जलभराव के चलते लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां आए दिन हादसे होते रहते है जिसमें वाहन चालक भी हादसो का शिकार होते रहते है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां तक की इमरजेंसी में यहां पर कोई एम्बुलेंस भी नही आ सकती है. इन समस्याओं को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को गुहार लगाई लेकिन कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है. अब मजबूर होकर हम सभी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है और ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि किराड़ी के निवासियों द्वारा शुरू किया गया यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कब तक जारी रहेगा. लिहाजा जरूरी है कि संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या पर अपना ध्यान आकर्षित करें ताकि यहां के लोगों को समस्या से समाधान मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.