ETV Bharat / city

नोटाें का बंडल दिखाकर महिलाओं से ऐसे ठगी करते थी 'बंटी-बबली' की जोड़ी

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:18 PM IST

'बंटी-बबली' की जोड़ी
'बंटी-बबली' की जोड़ी

महिलाओं काे नोटाें का बंडल दिखाकर (Cheating by showing a bundle of fake notes) उनसे जेवर की ठगी करने वाले बंटी और बबली की जाेड़ी काे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. डीसीपी ने बताया कैसे टारगेट काे जाल में फंसाते थे दाेनाें बदमाश.

नई दिल्लीः सीधी-सादी महिलाओं को ( women cheated in Dwarka) बेवकूफ बनाकर उनसे कान की बाली, टॉप्स आदि ज्वेलरी की ठगी करने वाले 'बंटी-बबली' की जाेड़ी को डाबड़ी पुलिस ने (Police caught two thugs ) गिरफ्तार किया है. यह दोनों इनोसेंट लेडीज को टारगेट करते थे. उन्हें नकली नोटाें का बंडल दिखाकर (Cheating by showing a bundle of fake notes) ठगी करते थे.

द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि इन दोनों के पास से पुलिस टीम ने नकली नोटों के दाे पैकेट और कान के टॉप्स बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की मदद से एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला, एएसआई धर्मेंद्र की टीम ने इन दोनों को पकड़ने में कामयाबी पाई. ये दोनों फिर किसी महिला को (cheating in delhi) टारगेट करने के लिए घूम रहे थे.

कैसे करते थे ठगी, देखिये वीडियाे में.

इसे भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की मां का सिर फोड़ा

इसे भी पढ़ेंः दो स्कूटियों के साथ चार नाबालिग हिरासत में

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय सुल्तानपुरी का और महिला सुभाष नगर की रहने वाली हैं. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महिला के पति की मौत हो चुकी है, जबकि विजय अपनी पत्नी को 10 साल पहले छोड़ चुका है. इनके बीच में दोस्ती हो गई और इसी बीच लॉकडाउन में जब विजय का काम छूट गया तो इस तरह की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. इसी दौरान विजय की मुलाकात दो युवकों से हुई जो इस तरह की चीटिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने डाबड़ी, उत्तम नगर और बिंदापुर के आठ मामलों का सुलझाने का दावा किया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.