ETV Bharat / city

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की मां का सिर फोड़ा

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:30 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक युवक ने एकतरफा प्यार में लड़की की मां पर हमला कर दिया. गुरुवार को युवक लड़की के घर पहुंचा और उसकी मां से बेटी को बुलाने को कहा. बेटी को मां ने घर के अंदर कर दिया इस पर गुस्से में लड़के ने लड़की की मां का सिर फोड़ दिया.

delhi crime
delhi crime

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की मां का सिर फोड़ दिया (man attacked girl mother) और मौके से फरार हो गया. घायल महिला को जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से महोबा की रहने वाली पीड़िता परिवार के साथ गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती हैं. इनके परिवार में पति के अलावा 19 साल की बेटी और अन्य सदस्य हैं. पूजा ने अपनी शिकायत में बताया कि बेटी के स्कूल में पढ़ने वाला युवक अमन बेटी से अक्सर बातचीत करता था. दोनों पढ़ाई-लिखाई की बात करते थे लेकिन कुछ दिन पहले बेटी को पता चला कि अमन उससे एकतरफा प्यार करता है, जिसके बाद उसकी बेटी ने अमन से बात करना बंद कर दिया. उसने उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- वेब-सीरीज 'मिर्जापुर' एक्टर ब्रह्मा मिश्रा का निधन, बाथरूम में पड़ा मिला शव

आरोप है कि ब्रह्मपुरी का रहने वाला अमन पूजा के घर पहुंचा और पूजा को बेटी को बुलाने को कहा, शोर सुनकर बेटी जैसे आयी पूजा ने बेटी का हाथ पकड़ कर उसे कमरे में जाने को कहा, इस पर आरोपी युवक भड़क गया. हाथ के कड़े से सपना के सिर पर हमला कर दिया. सपना के सिर से खून बहने लगा तो आरोपी वहां से भाग गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पूजा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.