ETV Bharat / city

सेंधमारी होने पर नहीं काटने पड़ेंगे थाने के चक्कर, ऑनलाइन होगी FIR

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 9:06 PM IST

दिल्ली में सेंधमारी की घटना की आनलाइन प्राथमिकी (Online FIR in Delhi) हाे सकेगी. पुलिस कमिश्नर ने ऑनलाइन सेवा वाले प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस में सेंधमारी की एफआईआर को जोड़ने की सलाह दी है. ऐसा हाेने पर ऐसे लोगों को की परेशानी खत्म होगी जिन्हें अपनी एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं.

सेंधमारी
सेंधमारी

नई दिल्लीः राजधानी में होने वाली सेंधमारी की वारदातों में पीड़ित को थाने के चक्कर नहीं काटने होंगे. वह घर बैठे अपनी एफआईआर (Online FIR in Delhi) दर्ज करवा सकेंगे. इसके लिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने टेक्नोलॉजी सेल के संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पहले से दर्ज होने वाली ऑनलाइन एफआईआर (FIR) में सेंधमारी को भी जोड़ने का प्रयास किया जाए. इससे लोगों की परेशानी कम होगी.


जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में दिल्ली पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर भीम सेन बस्सी ने ऑनलाइन एनसीआर एवं एफआईआर (FIR) की शुरुआत की थी. उस समय चोरी की एफआईआर को ऑनलाइन किया गया था. चोरी होने पर पीड़ित को अपने मोबाइल, लैपटॉप या साइबर कैफे से एफआईआर (FIR)दर्ज करने की सुविधा दी गई थी. इसकी सबसे बड़ी वजह लोगों की वह शिकायत थी कि उनकी एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं होती. इस सुविधा के शुरू होने पर बड़ी संख्या में एफआईआर दर्ज होने लगी थी. इसमें झूठी एफआईआर दर्ज करने वालों के खिलाफ भी एक्शन होता है.

सेंधमारी की घटना की आनलाइन प्राथमिकी हाेगी.



इस पहल को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Police Commissioner Rakesh Asthana) एक कदम आगे ले जाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ऑनलाइन सेवा वाले प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस में (Online Service Project CCTNS)सेंधमारी की एफआईआर को जोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने सॉफ्टवेयर में अपडेट कर सेंधमारी को भी ऑनलाइन एफआईआर करने को कहा है. सेंधमारी की वारदात को वह पहले ही गंभीरता से ले रहे हैं. इन्हें सुलझाने से लेकर बरामदगी तक पर उनका जोर है. उन्हें उम्मीद है कि इस सेवा की शुरुआत से लोगों को थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वह घर बैठे अपनी एफआईआर दर्ज कर सकेंगे. इसके अलावा उनकी एफआईआर (FIR) से संबंधित अपडेट भी उन्हें मोबाइल पर मिलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस में हर 10 साल में होगा प्रमोशन, बैठक में ऐतिहासिक फैसला

दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है. दिल्ली पुलिस का भी यह प्रयास है कि वह लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दे सके. इस कड़ी में पहले दिल्ली पुलिस द्वारा एनसीआर एवं चोरी की एफआईआर (FIR) की शुरुआत ऑनलाइन की गई थी. अभी के समय में उनकी शिकायतों का अपडेट भी मोबाइल पर डिजिटल तरीके से पहुंचता है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना डिजिटल दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए सेंधमारी की वारदातों को भी ऑनलाइन दर्ज करना चाहते हैं. उनकी इस पहल से प्रत्येक वर्ष ऐसे हजारों लोगों को की परेशानी खत्म होगी जिन्हें अपनी एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं.

इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली दहलाने की साजिश, सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद


पूर्व एसीपी वेद भूषण ने बताया ऐसी वारदातों को ऑनलाइन दर्ज करने के बाद पुलिस को पूरी गंभीरता के साथ उन्हें सुलझाने के लिए भी प्रयास करना होगा. आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि ऑनलाइन दर्ज होने वाली एफआईआर को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का सेंधमारी की वारदातों को सुलझाने पर काफी जोर है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इसकी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस कमिश्नर इन वारदातों को सुलझाने के लिए पूरा प्रयास करवाएंगे और लोगों को एक बड़ी राहत देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.