ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली दहलाने की साजिश, सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 3:59 PM IST

दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह IED मिलना किसी बड़े हमले के षडयंत्र का हिस्सा लग रहा है. सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है. गणतंत्र दिवस परेड से पहले इस घटना से लगता है कि गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में ब्लास्ट की बड़ी (conspiracy of bomb blast in delhi) साजिश है.

bomb blast conspiracy in delhi indicates big attack planning before republic day
bomb blast conspiracy in delhi indicates big attack planning before republic day

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली को एक बार फिर धमाके से दहलाने की बड़ी साजिश रची गई (conspiracy of bomb blast in delhi) थी. यह साजिश गणतंत्र दिवस परेड से ठीक पहले रची गई. इसके जरिये बड़ी संख्या में लोगों को मारने की साजिश थी, लेकिन लोगों की जागरूकता के चलते यह अटैक विफल हो गया. इसे लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार ब्लास्ट की कितनी बड़ी साजिश रची गई थी और इसके पीछे का किरदार या संगठन कौन सा है. इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.


जानकारी के अनुसार, दिल्ली में महज 11 दिन बाद गणतंत्र दिवस की परेड राजपथ पर निकाली जानी है. इसे लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. खुफिया विभाग की तरफ से भी दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. इन सबके बीच में शुक्रवार सुबह गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का मिलना सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा रहा है. पुलिस को एहसास है कि यहां पर बड़ा धमाका करने की साजिश रची गई थी. अगर यह धमाका होता तो इसकी चपेट में आने से यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी. यहां पर लोगों की सूझबूझ के चलते एक बड़े धमाके की साजिश को नाकाम करने में पुलिस कामयाब रही.

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में बड़े हमले की साजिश.
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में बड़े हमले की साजिश.
पुलिस सूत्रों की मानें तो भले ही यह साजिश नाकाम हो गई हो, लेकिन इस तरीके से यहां पर बम रखा जाना यह बताता है कि एक बार फिर से आतंकी मॉड्यूल सक्रिय हो गए हैं. कहीं न कहीं वह एक बार फिर राजधानी को निशाना बनाना चाहते हैं. दिल्ली में हाल ही में रोहिणी कोर्ट के भीतर ब्लास्ट हुआ था. हालांकि इसकी जांच में यह साफ हो गया था कि यह धमाका आपसी रंजिश के चलते किया गया था. इसमें कोई आतंकी संगठन शामिल नहीं था, लेकिन आज जिस तरीके से आईडी पुलिस को मिला है यह कहीं न कहीं आतंकी साजिश की ओर इशारा कर रहा है. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले इस तरह से आईईडी का मिलना (IED found in delhi) बेहद ही गंभीर माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गाजीपुर में ब्लास्ट की साजिश नाकाम, एनएसजी ने IED बम डिफ्यूज किया


पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में फिलहाल FIR दर्ज की जा रही है. इसकी छानबीन के लिए आसपास लगे हुए CCTV कैमरों को खंगाला जाएगा. इसके जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर किस शख्स ने यहां पर स्कूटर के ऊपर IED बैग रखा था. इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद से भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उस समय यहां पर कौन-कौन लोग मौजूद थे. पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस राज से पर्दा उठा सकेंगे. इसके अलावा उस आरोपी तक भी वह पहुंच पाएंगे जिसने यहां पर धमाके के लिए बम रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.