ETV Bharat / city

कुतुबमीनार परिसर में पर्यटकों की भारी भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ीं धज्जियां

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:37 PM IST

दिल्ली में क्रिसमस की छुट्टियां मनाने वालों की भारी भीड़ कुतुबमीनार परिसर में देखने को मिली. यहां लोग करोना गाइडलाइंस का पालन करते नहीं नजर आए. लोगों की लापरवाही देश पर भारी पड़ सकती है.

Huge crowd of tourists in Qutub Minar complex flouting of Corona guidelines
Huge crowd of tourists in Qutub Minar complex flouting of Corona guidelines

नई दिल्ली : क्रिसमस से पहले दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. कुतुबमीनार देखने पहुंचे लोगों की भारी भीड़ में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐतिहासिक कुतुबमीनार के एंट्री गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है. ज्यादातर सैलानी मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर के फैलने की आशंका बढ़ गई है.


क्रिसमस से पहले दिल्ली में पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. क़ुतुब मीनार परिसर के अंदर जाने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. टिकट काउंटर पर भी लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. यहां कोविड गाइडलाइंस से संबंधित पोस्टर लगाया गया है, लेकिन इन निर्देशों का पालन कोई नहीं कर रहा है.सोशल डिस्टेंसिंग तो कहीं नजर नहीं आ रही है.

कुतुबमीनार परिसर में पर्यटकों की भारी भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ीं धज्जियां

मौजूदा समय में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर देश में दहशत का माहौल है. कई देशों में इसने तबाही मचानी शुरू कर दी है, लेकिन पर्यटकों में ओमीक्रोन को लेकर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. शायद इसीलिए लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाना ठीक समझ रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इन हालात को लेकर खौफजदा जरूर नजर आए. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल रहे. जो बड़ों के लिए नजीर पेश करते दिखाई दिए. मास्क न लगाने को लेकर भीड़ में मौजूद कई लोगों ने अपने ही अंदाज में बहाने पेश किए.

इसे भी पढ़ें : सरोजिनी नगर मार्केट में कोविड नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में लोग घूमना-फिरना और ऐतिहासिक व नैसर्गिक स्थलों की सैर करना पसंद करते हैं. इस साल भी लोगों में नए साल की छुट्टियां मनाने को लेकर काफी उमंगें देखने को मिल रही हैं, लेकिन जिस तरह की लापरवाहियां देखने को दिल्ली जैसे शहर में मिल रही हैं. ये लापरवाहियां देश को बीते साल की तरह मौत का खौफनाक मंजर भी दिखा सकती हैं. लिहाजा अपने लिए, अपनों के लिए और देश की खातिर कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें. इसमें शर्म की बात नहीं है. ये तो गर्व की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.