ETV Bharat / city

सरोजिनी नगर मार्केट में कोविड नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:54 PM IST

काल रूपी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (new variants of corona virus) देश में लगातार पांव पसार रहा है. बावजूद इसके लोगों में गंभीरता नाम की चीज नहीं दिखाई दे रही है. दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में लोगों की खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है.

बाजारों में खचाखच भीड़
बाजारों में खचाखच भीड़

नई दिल्ली : ओमीक्रोन की संक्रमण क्षमता (Omicron Transition Potential) पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. कुछ ही दिनों में यह म्यूटेशन दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. अब तक की स्टडी में भले ही इसमें सीवियरिटी कम हो, लेकिन जिस रफ्तार से यह संक्रमण फैलाने में सक्षम है. वह भारत जैसे घनी आबादी वाले देश के लिए नई मुसीबत से कम नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि ओमीक्रोन म्यूटेशन भारत में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है. पूरी संभावना है कि इसका प्रकोप अगले कुछ दिनों में देखने को मिले. इसलिए, लोगों के लिए अलर्ट रहना और कोविड बिहेवियर का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी हो गया है.

दिल्ली के मशहूर मार्केट सरोजनी नगर मार्केट में हर वक्त लोगों की भीड़ जुट रही है. स्थानीय दुकानदार ने बताया कि मार्केट की तरफ से सारे इंतजाम किए गए हैं. बार-बार दिल्ली पुलिस की तरफ से अनाउंस भी किया जा रहा है और मास्क लगाने से अपील भी की जा रही है.

बाजारों में खचाखच भीड़

यहां पर उनके मालिक ने उन्हें बताया कि किसी भी तरह की भीड़-भाड़ दुकान में ना हो इसके अलावा दुकान में अगर लोग आते भी हैं, तो बिना मास्क के अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है. इसके अलावा दो चार लोग ही दुकान में एंटर कर पा रहे हैं. सभी तरह के प्रकाशन को हम दुकानदार निभा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ओमिक्रोन का पीक जनवरी में आएगा, जैसा खतरा यूके में वैसा अपने यहां नहीं होगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.