ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली AIIMS में भर्ती

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:50 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली AIIMS में भर्ती कराए गए हैं. उन्हें सीने में दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनका अब AIIMS में इलाज किया जा रहा है.

himchal pradesh cm jairam thakur
himchal pradesh cm jairam thakur

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली AIIMS में दाखिल हुए हैं. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर उनका रूटीन चेकअप किया जा रहा है.


तिरुपति से लौटते ही दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य खराब होने के चलते सीएम जयराम ठाकुर AIIMS में चेकअप के लिए गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पीटरहॉफ में होने जा रहे इंडो-बांग्ला देश सम्मेलन में जाना था. इसके बाद उनका हमीरपुर का दौरा प्रस्तावित था. मगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अचानक यह दौरा रद्द करना पड़ा है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सीने में दर्द की शिकायत थी.
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सीने में दर्द की शिकायत थी.
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए गुरुवार देर रात आईजीएमसी लाया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ सीने में दर्द की शिकायत हो गई थी, जिसके चलते उन्हें स्पेशल वार्ड के कमरा नंबर 633 में रात दो से तीन बजे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया. हालांकि, तबीयत में सुधार होने के बाद शुक्रवार सुबह उन्हें दोबारा ईको टेस्ट के लिए अस्पताल बुलाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.